Feburay current affairs in hindi pdf 3rd week

15 - 21 फरवरी 
 
राष्‍ट्रीय
  1. ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क में नेचर फेस्‍ट का आयोजन किया गया। यहआयोजन यूनेस्‍को और भारतीय वन्‍य जीव संस्‍थान  द्वारा किया  गया।
  2. अंतर्राष्‍ट्रीय  सिक्‍का  मेला का आयोजन तिरूवनंतपुरम् (केरल) में किया गया।
  3. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसराे) ने एक साथ 104 उपग्रह लॉन्‍च किये। यह उपग्रह इसरो ने PSLV C-37 राॅकेट द्वारा श्री हरिकोटा अंत‍रिक्ष केन्‍द्र से भेजे ।इन उपग्रहाें में 96 अमेरिका के, 3 भारत के और इजराइल, कजाकिस्‍तान, नीदरलैंड, स्विट्जरलैंड व संयुक्‍त अरव अमीरात के एक-एक उपग्रह है।
  4. 11वें एयर इंडिया गो 2017 का उद्घाटन वायुसेना स्‍टेशन येलाहानका (बैंगलौर) में किया गया ।
  5. जम्‍मू कश्‍मीर मेंं जेल के कैदियों की गणना करने के लिए ई-जेल परियोजना की शुरूआत।
  6. भारतीय पैनोरमा  फिल्‍म महोत्‍सव पोर्ट ब्‍लेयर में  शुरू।
  7. ग्‍लोबल इन्‍वेस्‍टर शिखर सम्‍मेलन 'मोमेंटम झारखण्‍ड' रांची में शुरू। 
  8. म.प्र. में पर्यटन के विकास व प्रोत्‍साहन के लिए  पर्यटन बोर्ड का गठन किया जाएगा।
  9. भारत इलेक्‍टॉनिक्‍स लिमि. (BEL)  ने भारतीय सशस्‍त्र बलाें के लिए एक नया संचार रेडियों STARS वी एमके Ⅲलॉन्‍च किया । 
  10. भारत के पश्चिमी क्षेत्रीय कृषि मेला-2017का आयोजन बीकानेर (राजस्‍थान) में किया गया।
  11. भारत का एकमात्र स‍क्रिय ज्‍वालामुखी बैरन द्वीप फिर से सक्रिय हुआ। यह  ज्‍वालामुखी अंडमान निकोबार द्वीप समूह है।
  12. भारत का पहला हैलिपोर्ट दिल्‍ली में खुला।

PDF देखने के लिए  डाउनलोड पर क्लिक करें ।

अंतर्राष्‍ट्रीय 
  1. दुनिया का सबसे उंचा साइकिल मार्ग चीन के शियामेन शहर में खुला।
  2. सैन्‍य अभ्‍यास कोबरा गोल्‍ड 2017 अमेरिका  व थाईलैंड द्वारा शुरू। यह अभ्‍यास का 36वां संस्‍करण है ।
  3. DRDO द्वारा स्‍वदेश में विकसित एयरबोर्न अर्ली वार्निंग एंड कंट्रोल सिस्‍टम 'नेत्र' वासुसेना में शामिल किया गया ।
  4. आर्थिक स्‍वतंत्रता सूचकांक में भारत का 143वां स्‍थान रहा।   
  5. स्‍टॉकहाेम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्‍टीट्यूट (सीपरी) की रिपोर्ट के अनुसार  वर्श्ष 2012-2016 में दुनिया का सबसे बड़ा शस्‍त्र आयातक देश रहा । ( दूसरा- सउदी अरब)

अर्थशास्‍त्र 
  1.  केरल में कैथोलिक सीरियन बैंक द्वारा विलफुल डिफॉल्‍टरों के खिलाफ नेम एंड शेम अभियान शुरू किया गया। 
  2. HDFC लाइफ ने विशेष रूप से कम आय वाले परिवारों को सशक्‍त बनाने के लिए प्रगति,  एक पारंपरिक जीवन बीमा योजना की शुरूआत की। 
  3. स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में इसके 5 सहयोगी बैंको का विलय किया गया। इन बैंको में स्‍टेट बैंक ऑफ पटियाला, स्‍टेट बैंक ऑफ हैदराबाद, स्‍टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड  जयपुर, स्‍टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर और स्‍टेट बैंक ऑफ मैसूर है। 
  4.  मानव संसाधन मंत्रालय और केनरा बैंक के बीच प्रीमियर शिक्षण संस्‍थानों में उच्‍च गुणवत्‍ता वाले बुनियादी ढ़ाचे के निर्माण के लिए उच्‍च शिक्षा फाइनेंस एजेंसी (HEFA) का गठन किया जाएगा । 
  5. ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स ने मोबाइल वॉलेट  'ओरियंट बटुआ' लॉन्‍च किया । 
  6. भारतीय महिला रग्‍बी टीम ने एशियाई  रग्‍बी सेवंस ट्रॉफी में रजत पदक जीता।यह ट्राॅफी वियंतियाने (लाओस) में चल रही है।


नियुक्तियां 

  1. फ्रांक-वाल्‍टर श्‍टाइनमार -- जर्मनी के राष्‍ट्रपति नियुक्‍त। 
  2. श्री रविशंकर -- रवांडा में भारत के उच्‍चायुक्‍त।  
  3. नोरमन इसाक - अंतर्राष्‍ट्रीय बास्‍केटबॉल महासंघ में तकनीकी प्रतिनिधि बनने वाले पहले भारतीय । 
  4. जीन पियरे लेक्रोइक्‍स (फ्रांस) -- यूएन शांति अभियान के नए प्रमुख नियुक्‍त। 
  5. विकास स्‍वरूप -- कनाडा में भारत के राजदूत नियुक्‍त । 
  6. ए. पलानीस्‍वामी -- तमिलनाडू के नसे मुख्‍यमंत्री बने। 
  7. टी.सी. ए. रंगनाथन --  इंडियन ओवरसीज बैंक के गैर-कार्यकारी निदेशक नियुक्‍त।  
  8. सुनील मेहता -- पंजाब नेशनल बैंक के गैर-कार्यकारी निदेशक नियुक्‍त।  
  9. रेणु पाल  --  मोंटेनीग्रो में भारत की राजदूत नियुक्‍त । 
  10. सुप्रीम कोर्ट के पूर्व मुख्‍य न्‍यायाधीश अल्‍तमस कवीर का निधन । 
  11. शूर्होजेली लाइजेत्‍सू -- नागालैंड के नए  मुख्‍यमंत्री  बने। 
  12. एच. अार. मैकमास्‍टर -- अमेरि‍की राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्‍त ।

PDF देखने के लिए  डाउनलोड पर क्लिक करें ।



निधन /त्‍यागपत्र
  1. उपन्‍यासकार वेद प्रकाश शर्मा का निधन । 
  2. पूर्व सांसद जामुवंतराव धोते का निधन । 
  3. नागालैंड के मुख्‍यमंत्री टी.आर. जेलियांग ने इस्‍तीफा दिया । नार्वे नोबेल समिति  की चेयरवुमेन कासी कुलमैन का निधन ।



पुरस्‍कार 
  1. धावक उसेन बोल्‍ट ने चौथी बार लॉरियस स्‍पॉर्ट्समैन ऑफ द ईयर जीता ।  
  2. सिमोन बाइल्‍स ने लॉरियस स्‍पॉर्ट्सवुमैन ऑफ द ईयर अवार्ड जीता। 
  3. हिन्‍दी साहित्‍यकार और नाटक लेख‍क  सुरेंद्र वर्मा को वर्ष 2016 का व्‍यास सम्‍मान दिया जाएगा। उपन्‍यास - काटना शमी का वृक्ष : पद्मपंखुरी की धार से

 विविध 
प्रत्‍येक वर्ष 20 फरवरी को सामाजिक  न्‍याय दिवस मनाया जाता है।  इस वर्ष का विषय 'सभ्‍य कार्यों द्वारा शांति बनायेर खना तथा  टकराव से बचना।' 

PDF देखने के लिए  डाउनलोड पर क्लिक करें ।


feb current affairs 3rd week in hindi pdf
 

Post a Comment

0 Comments