Reasoning puzzle in hindi for IBPS

 सात अलग-अलग कंपनियां P,Q,R,S,T,U और V के लिए अधिकारी चुनने के लिएⅰसे ⅶ तक अलग-अलग पैनल सात उम्मीदवारों हरीश, समीर, निलेश, शैलजा, निकिता, लक्ष्मण और सुजाता का इंटरव्यू (साक्षात्कार) लेंगे, लेकिन जरूरी नहीं कि उसी क्रम में ।
निलेश का साक्षात्कार पैनल ⅳ कंपनी P  के लिए लेती है। समीर का साक्षात्कार पैनल ⅲ लेती है परंतु कंपनी R या S के लिए नहीं। हरीश का साक्षात्कार कंपनी Q के लिए लिया जाता है लेकिन पैनल ⅰ या ⅱ द्वारा नहीं । कंपनी T के लिए पैनल ⅵ निकिता का साक्षात्कार लेती है। पैनल ⅶ कंपनी U के लिए साक्षात्कार लेती है। शैलजा का साक्षात्कार पैनल ⅰ लेती है लेकिन कंपनी R के लिए नहीं। पैनल ⅱलक्ष्मण का साक्षात्कार नहीं लेती है।

1 शैलजा का साक्षात्कार किसी कंपनी के लिए लिया जाता है?
(a) P (b) V (c) U (d) S (e) इनमें से कोई नहीं 

2 पैनल ⅱ किस कंपनी के लिए साक्षात्कार लेती है? 
 (a) R (b) U (c) V (d) Q (e) इनमें से कोई नहीं 

3 कंपनी V के लिए किसका साक्षात्कार लिया जाता है?
(a) निकिता (b) समीर (c) संजय (d) लक्ष्मण (e) इनमें से कोई नहीं      

4 कंपनी U के लिए किसका साक्षात्कार लिया जाता है?
(a) शैलजा (b)  सुजाता (c) लक्ष्मण (d) निर्धारित नही किया जा सकता (e) इनमें से कोई नहीं   

5 पैनल ⅴकिस अधिकारी का साक्षात्कार लेती है।
(a) हरीश (b) लक्ष्मण (c) सुजाता (d) शैलजा (e) इनमें से कोई नहीं  


Click on Answers - 
Answers




Post a Comment

0 Comments