Reasoning Puzzle in hindi
राम, मोहन, प्रिंस, अमित, रामू, जगत, शिव और अंकित आठ छात्र एक कक्षा के वर्गो X,Y,Z में इस प्रकार पढ़ते हैं कि किसी भी एक वर्ग में दो से कम नहीं है और तीन से अधिक नहीं है उनमें से प्रत्येक को क्रिकेट, फुटवाॅल, बॉलीबॉल, बास्केटबॉल, टेबल टेनिस, हॉकी, कैरम और लॉन टेनिस में से एक खेल पसंद है लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में
अमित को बॉलीबॉल पसंद है और वर्ग Y में उन छात्रों के साथ पढ़ता है जिन्हें फुटबॉल और लॉन टेनिस पसंद है । मोहन को क्रिकेट पसंद है और वह वर्ग जेड में नहीं पड़ता है। जैसे केरम पसंद है वह जगत के साथ उसी वर्ग में है। रामू और अंकित न तो वर्ग Y में और न ही Z में पढ़ते हैं प्रिंस को न तो कैरम पसंद है और न ही लॉन टेनिस। शिव वर्ग Z में नहीं पढ़ता है । जिसे बास्केटबॉल पसंद है वह वर्ग X में नहीं पढ़ता है अंकित को हॉकी पसंद नहीं है ।
1 शिव को कौन सा खेल पसंद है ?
2 राम किस वर्ग में पढ़ता है ?
4 अंकित को कौन सा खेल पसंद है ?
5 प्रिंस को कौन सा खेल पसंद है ?
6. C के सामने कौन बैठा है ?
7. C के तुरंत दाएं कौन है ?
8. निंलिखित में से किस एक युग्म में व्यक्ति एक दूसरे के सामने बैठे हैं ?
9. अपने स्थानों के आधार पर निम्नलिखित पॉच में से चार किसी प्रकार समान है और उनका एक समूह बनता है वह कौन है जो इस समूह में नहीं आता ?
10. किस युग्म में दूसरा व्यक्ति पहले व्यक्ति के तुरंत दांए बैठा है ।
Post a Comment
0 Comments