बैठक व्यवस्था (Seating Arrangement)

बैठक व्यवस्था  (Seating Arrangement)


दिए गये विशेष परिस्थिति के अनुसार व्यक्ति या वस्तु के समूह को एक सुव्यवस्थित क्रम में बैठाने की प्रक्रिया को बैठकी व्यवस्थिकरण कहते हैं।
इस प्रकार के प्रश्नों में कुछ व्यक्तियों या वस्तुओं के समूह दिये हुए होते हैं तथा उनका स्थान भी दिया होता है। प्रतियोगियों को किसी एक व्यक्ति या वस्तु का स्थान किसी दूसरे व्यक्ति या वस्तु के सापेक्ष में ज्ञात करना होता है।


पूछे जाने वाले प्रश्नों पर एक दृष्टि

उदाहरण 1. छः विद्यार्थी A, B, C, D, E और F एक कतार में खड़े हैं। ‘B’, G और D के बीच में है। ‘E’, A और C के बीच में है। ‘A’, F या D के बगल में खड़ा नहीं है। ‘C’, D के बगल में खड़ा नहीं है। बताएँ कि ‘F’ निम्नलिखित में से कौन-सा जोड़ा के बीच में है?
B और C
B और D
B और A
B और E
हल (1): छः विद्यार्थी A, B, C, F और F का कतार में खड़े होने का क्रम निम्न प्रकार है-
उपर्युक्त आरेख से स्पष्ट है कि ‘F’, B और C के बीच खड़ा है।

उदाहरण 2. P, Q, R और S कैरम खेल रहे हैं। P एवं R तथा S एवं Q आपस में जोड़ीदार (Partner) हैं। ‘S’, R के दाईं ओर है जिसका मुँह पश्चिम की ओर है। बताएँ कि Q का मुँह किस दिशा की ओर है?
दक्षिण
उत्तर
पश्चिम
पूरब
हल (2): P, Q, R और S की स्थिति निम्न प्रकार है-
अतः ‘Q’ का मुँह उत्तर की ओर है।
नोट: वृत्त, वर्ग, त्रिभुज या किसी भी घिरे हुए क्षेत्र के case में ‘Anticlockwise’ का अर्थ दायीं ओर (to the right) एवं ‘clockwise’ का अर्थ बायीं ओर (to the left) move होता है। अर्थात् यदि हमें किसी के दायीं ओर जाना हो तो हम ‘Anticlockwise’ move करेंगे जबकि Direction sense के case में clockwise का अर्थ दायीं ओर एवं anticlockwise का अर्थ बायीं ओर माना जाता हैं।

उदाहरण 3. यदि छः व्यक्ति A, B, C, D, E और F असमान क्रम में एक वृत्ताकार घेरे में खड़े हैं। ‘B’, F और C के बीच में है। ‘A’, E और D के बीच में है और ‘F’, D के बाईं ओर है। बताएँ कि निम्नलिखित में से कौन-सा व्यक्ति A और F के बीच में होगा?
E
D
C
B
हल (3): छः व्यक्ति A, B, C, D, E और F का वृत्ताकार घेरे में खड़े होने का क्रम निम्न प्रकार है-
आरेख से स्पष्ट है, कि A और F के बीच में D है।
अतः A और F के बीच में D होगा।

उदाहरण 4. छह सदस्य P, Q, R, G, S एवं M एक वृत के चारों ओर केंद्र की ओर मुंह करके बैठे हैं
(i) R, G एवं P के बीच में है।
(ii) M, P एवं S के बीच में है।
इस व्यवस्था में Q का स्थान क्या है?
निर्धारित नहीं किया जा सकता
G एवं S के बीच में
G के एकदम बाएं
S के एकदम दाएं
हल (4): दिए गए व्यवस्था में बैठने का क्रम इस प्रकार है:
स्थिति I:
स्थिति II:
अतः Q का स्थान दोनों स्थितियों में, G एवं S के बीच में है।

उदाहरण 5. सचिन मीना के ठीक बाईं ओर बैठा है परंतु भारती के निकट नहीं है। प्रवीण भारती के दाईं ओर बैठा है। यदि चारों मित्र एक वृत्त के अनुदिश बैठे हैं तो मीना के ठीक दाईं ओर कौन बैठा है?
प्रवीण
भारती
सचिन
मीना
हल (2):
साधित उदाहरण (Solved Examples)

निर्देश (1-5): ये प्रश्न निम्नलिखित जानकारियों पर आधारित हैं। इन जानकारियों को ध्यान से पढ़कर प्रत्येक प्रश्न का उत्तर दीजिए-
(i) A, B, C, D, E, F और G पूर्व की ओर मुँह करके एक दीवार पर बैठे हैं।
(ii) ‘C’, ‘D’ के ठीक दाईं ओर है।
(iii) ‘B’ अंतिम किसी छोर पर है तथा उसके पड़ोस में E है।
(iv) ‘G’, ‘E’ और ‘F’ के बीच में है।
(v) ‘D’ दक्षिण की ओर से तीसरा है।

1. निम्नलिखित में से कौन-सा व्यक्तियों का जोड़ा अंतिम सिरों पर बैठे व्यक्तियों का है?
AE
AB
FB
CB
ज्ञात नहीं किया जा सकता

2. निम्नलिखित में से कौन-सी जानकारी A के स्थान को ज्ञात करने के लिए आवश्यक नहीं है?
(i)
(ii)
(iii)
सभी जानकारियाँ आवश्यक हैं
इनमें से कोई नहीं

3. ‘D’ निम्नलिखित में से कौन-से जोड़ा के बीच में बैठा है?
CE
AC
CF
AF
इनमें से कोई नहीं

4. निम्नलिखित में से कौन-सा व्यक्ति ‘C’ से जगह बदल ले तो वह उत्तरी सिरे से तीसरा हो जाएगा?
G
F
E
ज्ञात नहीं किया जा सकता
इनमें से कोई नहीं

5. E के ठीक दाईं ओर कौन बैठा है?
F
D
C
A
इनमें से कोई नहीं
हल: A, B, C, D, E, F और G के पूर्व की ओर मुँह करके दीवार में बैठने का क्रम निम्न प्रकार है-
1. (2): A और B अंतिम सिरों पर बैठे व्यक्तियों का जोड़ा है।

2. (4): सभी जानकारियाँ आवश्यक हैं।

3. (3): D, C और F के बीच में बैठा है।

4. (5): C से जगह बदल लेने पर कोई भी व्यक्ति उत्तरी सिरे से तीसरा कभी नहीं हो सकता, क्योंकि C से जगह बदलने वाला कोई भी व्यक्ति हर हाल में उत्तरी सिरे से छठा होगा।

5. (5): E के दाईं ओर G बैठा है।
निर्देश (6-10): नीचे दी गई जानकारी का अधययन कर इन प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
(i) P, Q, R, S, T, U और V केन्द्र की ओर मुंह किए एक वृत के गिर्द बैठे हैं।
(ii) P, V और S के बीच हैं।
(iii) R, जो S के दाएं दूसरा है, Q और U के बीच हैं।
(iv) Q, T का पड़ोसी नहीं हैं।

6. निम्नलिखित में से सही कथन कौन-सा है?
V, P और S के बीच हैS, V के बाएं दूसरा है।R, P के बाएं तीसरा हैंP, S के तुरंत बाएं हैइनमें से कोई नही

7. T का स्थान कौन-सा है?
R और V के बीचV के तुरंत बाएंR के बाएं दूसराP के बाएं दूसराइनमें से कोई नहीं

8. R और U के बीच कौन हैं?
निर्धारित नहीं किया जा सकताSVQइनमें से कोई नही

9. निम्नलिखित में से गलत कथन कौन-सा है?
R, U के तुरंत दाएं हैQ, R के तुरंत बाएंT, Q के दाएं से तीसरा हैU, T के तुरंत बाएं हैइनमें से कोई नहीं

10. निम्नलिखित में से किस जोड़े का दूसरा सदस्य पहले सदस्य के तुरंत दाए बैठा है?
QS
PV
RU
VT
इनमें से कोई नहीं
हल: 6-10): बैठने का क्रम इस प्रकार है-
6. (4)7. (2)8. (5)9. (1)10. (3)



READ ALSO-


1. Reasoning puzzle in hindi for IBPS

2. Reasoning Clock short tricks


3. Reasoning Puzzle in hindi


4.Blood Relation (रक्‍त संबंध)


5. बैंक परीक्षाओं में पूछे गए कंप्यूटर से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न भाग 1


6.दिशा और दूरी (Direction and Distance Test)



7.विजातीय या वर्गीकरण (Odd One Out or Classification)  


8.बैठक व्यवस्था  (Seating Arrangement)

TAGS-

बैठे व्यवस्था पीडीएफ,

क्रम व्यवस्था परीक्षण,

बैठने की व्यवस्था सवालों पीडीएफ,

रीजनिंग बैठक व्यवस्था,

seating arrangement reasoning tricks problems and shortcuts,

रीजनिंग ट्रिक,

बैठक व्यवस्था प्रश्न,

sitting arrangement in hindi pdf,

बैठक व्यवस्था,

बैठे व्यवस्था पीडीएफ,

क्रम व्यवस्था,

क्रम व्यवस्था परीक्षण,

रीजनिंग बैठक व्यवस्था,

बैठने की व्यवस्था सवालों पीडीएफ,

बैठक व्यवस्था प्रश्न,

हिंदी में बैठने की व्यवस्था सवालों पीडीएफ,

रीजनिंग ट्रिक,

Seating Arrangement,

circular seating arrangement questions,

seating arrangement questions pdf,

sitting arrangement in hindi,

seating arrangement questions for bank po,

seating arrangement bankers adda,

seating arrangement questions for ibps po,

seating arrangement tricks,


seating arrangement meaning,

Post a Comment

0 Comments