February current affairs in hindi pdf part 2

राष्‍ट्रीय
  1. ई-कैबिनेट समाधान को लागू करने वाला पूर्वोत्‍तर का पहला राज्‍य अरूणाचल प्रदेश बना, इस प्रणाली के प्रयोग से मंत्रिमंडल के सदस्‍य बैठक के पहले ही कैबिनेट के नोट्स का उपयाेग कर सकते है ।  
  2.  आंध्र प्रदेश के नगरपेलम में राज्‍य के पहले स्‍मार्ट पुलिस थाने का उद्घाटन किया गया ।
  3.  प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान (PMGDISHA) को मंजूरी मिली , जिसके तहत मार्च 2019 तक 6 करोड़ ग्रामीण लोगों को डिजिटल रूप से साक्षर बनाया जाएगा। 
  4. परमाणु आतंकवाद से निपटने के लिए वैश्विक सम्‍मेलन नई दिल्‍ली में हुआ।
  5. खनन क्षेत्र में पारदर्शिता और जबावदेह‍ी सुनिश्चित करने के लिए ताम्र (TAMRA)  पोर्टल व मोबाइल एप्‍लीकेशन का लॉन्‍च किया गया।
    ताम्र - पारदर्शिता, बोली लगाने की निगरानी एवं संसाधन संवर्द्धन
    TAMRA - ( Transparency Auction Monitoring and Resource Augmentation) 
  6.  भारत में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) को नकदी रहित बनाने वाला पहला राज्‍य गुजरात बना। 
  7. आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए 17वीं अंतर्राष्‍ट्रीय संगोष्‍ठी का आयोजन मानेसर (हरियाणा) में किया गया। इसका आयोजन राष्‍ट्रीय सुरक्षा गार्ड के द्वारा किया गया।
  8. नई दिल्‍ली नगर निगम ने डलहौजी रोड का नाम बदलकर दारा शिकोह रोड किया ।
  9.  हिंंदुस्‍तान मोटर्स ने एेंबेसडर को 80 करोड़ में फ्रेंच कार कंपनी पूजो (Peugeot)  को बेच दिया ।
  10. अल्‍पसंख्‍यक समुदायों से संबंधित कारीगरों व शिल्‍पकारों को प्राेत्‍साहित करने व  बढ़ावा देने के लिए दूसरे हुनर हाट का आयोजन दिल्‍ली में किया गया। विषय - क्राफ्ट एवं कुजिन का संगम
  11.  इंदिरा गॉंधी अतंर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डा  (दिल्‍ली) विश्‍व का 12वां सबसे व्‍यस्‍ततम हवाई अड्डा बना।
  12.  भारतीय नौसेना का सर्वेक्षण पोत INS सर्वेक्षक सौर उर्जा प्रणाली लगाने वाला पहला युद्धपोत बना ।
  13.  राष्‍ट्रीय महिला संसद का आयोजन अमरावती ( आंध्रप्रदेश) में आयोजन । विषय- ''लोकतंत्र सुदृढ़ीकरण के लिए महिला सशक्तिकरण'' । 
  14.  इंडियन सीड कांग्रेस-2017 का अायोजन काेलकाता में हु्आ । विषय - ''सीड आॅफ जॉय''
  15.  गुजरात नर्मदा वैली फर्टिलाइजर्स टाउनशिप (भरूच) 100 प्रतिशत कैशलैश होने वाली भारत की पहली टाउनशिप बनी । 
  16. भारत का पहला तैरता हुआ स्‍कूल लोकटक झील (मणिपुर) में खोला गया।
  17. अंतर्राष्‍ट्रीय मसाला सम्‍मेलन 12-14फरवरी के बीच तिरूवनंतपुरम् में हुआ
इसे PDF में डाउनलोड करने के लिए DOWNLOAD पर क्लिक करें 
अतंर्राष्‍ट्रीय 
  1. चीन सौर उर्जा का दुनिया सबसे बड़ा उत्‍पादक बना , चीन की उत्‍पादक क्षमता 77.42 गीगाबाट हुई।
  2.  नौसैनिक अभ्‍यास अमन-17 का कराची (पाकिस्‍तान) में शुरू।
  3. ब्रिक्‍स का वर्ष 2017 का सम्‍मेलन चीन के शियामेन ( फुजियान प्रांत) में होगा। थीम - ''ब्रिक्‍स: बेहतर भविष्‍य के लिए मजवूत साझेदारी''। 
  4. बिम्‍सटेक के वरिष्‍ठ अधिकारियों की 17वीं बैठक काठमांडू (नेपाल) में हुई।
  5. पाकिस्‍तान में बंसंत उत्‍सव  पर रोक लगी । 
 
अर्थशास्‍त्र
  1.  बैंक ऑफ महाराष्‍ट्र और बीमा कंपनी सिग्‍ना टीटीके हेल्‍थ के साथ समझौता किया ,  जिसके तहत पूरे देश में बैंक की शाखाअों में बीमा कंपनी के उत्‍पादों को बंचा जाएगा।
  2. एक्सिस बैंक और भुगतान नेटवर्क  कंपनी अर्थपोर्ट के बीच समझौता हुआ, जिसके तहत बैंक अर्थपोर्ट के माध्‍यम से विदेशों मेंं अपने ग्राहकों को  तेज भुगतान कर सकेगा । अर्थपोर्ट के भुगतान नेटवर्क से जुड़ने वाला एक्सिस बैंक भारत का पहला बैंक बना । 
  3. भ्‍ाारतीय  रिजर्व बैंक द्वारा जारी 6वीं द्विमासिक मौद्रिक नीति की प्रमुख विशेषतायें -रेपो दर - 6.25 प्रतिशत
    रिवर्स रेपो दर - 5.75 प्रतिशत
    नकद आरक्षित अनुपात - 4 प्रतिशत
    सांविधिक तरलता अनुपात - 20.50 प्रतिशत
  4. बैंक ऑफ अमेरिका ने बिना कर्मचारियों वाला बैंक ( आॅटोमैटिक ब्रांच) खोला।
  5. ICICI बैंक और डेनमार्क के Saxo बैंक के बीच समझौता हुआ ।
  6. HDFC भारत बिल पेमेंट सिस्‍टम (BBPS) से जुड़ने वाला भारत का पहला बैंक बना।
नियुक्तियां
  1.  मोहम्‍मद अब्‍दुल्‍लाही फरमाजो - सोमालिया के राष्‍ट्रपति नियुक्‍त
  2. अजय त्‍याागी - सेबी के चेयरमैन नियुक्‍त । सेबी - भारतीय प्रतिभूति एवं  विनिमय बोर्ड
  3.  अशोक गुलाटी, मनीष संभरवाल, राजीव कुमार - भ्‍ाारतीय  रिजर्व बैंक के केन्‍द्रीय निदेशक मंडल में अंशकालिक गैर-सरकारी निदेशक नियुक्‍त
  4.  सुबीर गुप्‍ता - मेडागास्‍कर में भारत के राजदूत नियुक्‍त।
  5. डिएगो माराडिनो - फीफा के एंबेसडर नियुक्‍त।
  6.  नरिंदर चौहान - फिलीपींस में भारत के राजदूत ।
  7.  नीलू रोहमेत्रा - IIM की पहली महिला निदेशक नियुक्‍त।
  8.  निलेश शिवाजी - भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंटृस संस्‍थान (ICAI) के अध्‍यक्ष ।
  9.  तहमीना जंजुआ - पाकिस्‍तान की पहली महिला विदेश सचिव बनी ।
  10.  संदीप जाजोदिया - भारतीय वाणिज्‍य एवं उद्योग मंडल  (ASSOCHAM) के अध्‍यक्ष नियुक्‍त ।
  11. हेमंत भार्गव - भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के मेनेजिंग डायरेक्‍टर नियुक्‍त। 
  12.  सतिंदर सरताज  - UNO के हयूमन ट्रैफेकिंग के खिलाफ चल रहे ब्‍लू हार्ट के ब्रांड एंबेसडर
 इसे PDF में डाउनलोड करने के लिए DOWNLOAD पर क्लिक करें

निधन 
  1.   सुभाष चंद्र बोस के करीबी रहे कर्नल निजामुद्दीन का निधन ।
  2.  स्‍वतंत्रता सेनानी राचर्ला साम्राज्‍यम का विशाखापत्‍तनम में निधन हो गया।  
  3. मेग्‍नेटिक रेजोनेंस इमेंजिंग (MRI) के जनक पीटर मैंसफील्‍ड का निधन ।
  4. प्रख्‍यात लेखक व पत्रकार धर्मशील चतुर्वेदी का निधन ।
पुरस्‍कार 
  1.   भ्‍ाारतीय मूल के ब्रिटिश मूर्तिकार अनीश कपूर को इजराइल के प्रसिद्ध जेनेसिस अवार्ड से सम्‍मानित किया गया। 
  2. हैदराबाद के डॉ. पी. रघुराम को वर्ष 2016 का डाॅ. बी.सी. राय अवार्ड के लिए चुना गया । यह अवार्ड उन्‍हें सामाजिक चिकित्‍सा राहत में उत्‍कृष्‍ट सेवाआें के लिए दिया गया।
  3. ब्रिटिश अकेडमी फिल्‍म एंड टेलीविजन आर्ट्स (बाफ्टा) अवार्ड 2017
    बेस्‍ट फिल्‍म : ला ला लैंड
    बेस्‍ट अभिनेत्री : एम्‍मा स्‍टोन (ला ला लैंड)
    बेस्‍ट अभिनेता : केसी अफ्लेक ( मैनचेस्‍टर बाय द सी) 
    बेस्‍ट डायरेक्‍टर - : डेमियन शेजेल (ला ला लैंड)
  4. 59वें ग्रेमी अवार्ड 2017
एल्‍बम ऑफ द ईयर  :   25- एडेल
सॉंन्‍ग ऑफ द ईयर :  हैलो - एडेल
विविध
  1. किताब वीरप्‍पन चेजिंग  दी ब्रिगेड - विजय कुमार (लेखक)
  2. शवाना पांड्या अंतरिक्ष मेंं जाने वाली भारतीय मूल की तीसरी महिला होंगी। 
  3. राष्‍ट्रीय उत्‍पादकता सप्‍ताह - 12-18 फरवरी । विषय - फ्रॉम बेस्‍ट टू प्रॉफिट्स-थ्रू रिड्यूस, रिसाइकिल एंड रियूज । 
  4. दुनिया का सबसे बड़ा रेत का किला बनाने पर सुदर्शन पटनायक का नाम गिनीज बुक में दर्ज। 
  5. 13 फरवरी - विश्‍व रेडियो दिवस । थीम - ''रेडियो इज यू'' 
  6. क्रिकेट ब्‍लाइंड टी-20 वर्ल्‍ड कप पाकिस्‍तान को हराकर भारत ने जीता।
इसे PDF में डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें 
feb 2nd week current affairs in hindi pdf
फरवरी माह का  पार्ट 1 डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करे

Feb 1st week current affairs in hindi pdf

Post a Comment

0 Comments