February current affairs in hindi PDF PART 1
- उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान में मोबाइल एप्लीकेशन M-STRiPES (Monitoring System For Tigers-Intensive Protection and Ecological Status) लॉन्च किया गया , इस एप्लीकेशन से बाघ अभयारण्यों की निगरानी ज्यादा तेज आसान और पारदर्शी हो जाएगी।
- रिलायंस डिफेंस और रक्षा मंत्रालय के बीच 916 करोड रुपए का समझौता हुआ।
- आयकर विभाग ने स्वच्छ धन अभियान शुरु किया।
- भारत सरकार कच्चे तेल भंडारण के लिए चांदीखोल (ओडिशा) और बीकानेर (राजस्थान) में भूमिगत भंडारण गृह बनाएगी।
- मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के कैलारस और सबलगढ़ तहसील में 1500 करोड रुपए की राष्ट्रीय महत्व की इकाई स्थापित होंगी।
- 31वां अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड शिल्प मेला फरीदाबाद (हरियाणा) में शुरू। इस मेले का थीम राज्य झारखंड है।
- पैरा एथलीट के लिए भारत का पहला ट्रेनिंग सेंटर गांधीनगर (गुजरात) में खुला।
- भारत का पहला सामाजिक नवाचार केंद्र निजामाबाद (तेलंगाना) में शुरू।
- वर्ष 2016 तक भारत की सौर बिजली उत्पादन क्षमता 9012 मेगावाट थी, जिसमे तमिलनाडु (प्रथम), राजस्थान (दूसरा) और गुजरात 7तीसरा) है।
- असम में मुख्यमंत्री समग्र ग्राम्य उन्नयन योजना (CMSGUY) शुरू की गई, यह 5 वर्षीय योजना है जिसका कुल खर्च लगभग 30 हजार करोड रुपए है ।
- 19वें भारत रंग महोत्सव की शुरुआत नई दिल्ली में हुई।
- दुष्यंत चौटाला - भारतीय टेबल टेनिस महासंघ का अध्यक्ष
- अनुष्का शर्मा - स्वच्छ भारत अभियान से जुड़कर लोगों को साफ सफाई के प्रति जागरुक करेंगी
- मुसा फाकि महामत - अफ्रीकी संघ आयोग के अध्यक्ष
- संजीव सान्याल - प्रधान आर्थिक सलाहकार
- आनंद कुमार गुप्ता - NTPC के वाणिज्यक निदेशक
- विक्रम लिमए - नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की नए एमडी और सीईओ
- अरुण कुमार - अंतर्राष्ट्रीय लेखा कंपनी केपीएमजी इंडिया के अध्यक्ष व सीईओ
- एन चंद्रशेखरन - टाटा स्टील के निदेशक मंडल के चेयरमैन
- आईयूएमएल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व विदेश राज्यमंत्री ई अहमद का निधन हो गया।
- तमिलनाडु के क्रिकेटर आर राघवन का निधन ।
- पाकिस्तानी उर्दू उपन्यासकार एवम पटकथा लेखक बानो कुदसिया का निधन हुआ ।
- सीबीआई के पूर्व निदेशक जोगिंदर सिंह का निधन ।
- वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल पर डोपिंग नियम का उल्लंघन करने के आरोप में 1 साल का बैन लगा दिया गया ।
- 15 वर्षीय लक्ष्य सेन जूनियर बैडमिंटन कि पुरुष एकल वर्ग में दुनिया के नंबर शटलर बने।
- अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबॉल महासंघ के महिला एशिया कप बेंगलुरु में होगा और अंडर-16 महिला एशिया चैंपियनशिप हैदराबाद में होगी।
- वर्ष 2017 के विजडन पत्रिका के कवर पेज पर विराट कोहली की तस्वीर छपी।
- दक्षिण एशियाई एसोसिएशन क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) कार्यक्रम समिति की 53 वी बैठक काठमांडू (नेपाल) में हुई ।
- कुवैत में पांच मुस्लिम मुस्लिम देश पाकिस्तान, सीरिया, इराक, अफगानिस्तान और ईरान के वीजा पर रोक लगा दी ।
- कतर एयरवेज ने दुनिया की सबसे लंबी कमर्शियल फ्लाइट दोहा से न्यूजीलैंड के ऑकलैंड शहर के लिए शुरू की है, यह फ्लाइट कुल 14535 किलोमीटर का सफर तय करेगी।
- सलमान रूस्दी की नई किताब गोल्डन हाउस सितंबर में लांच होगी ।
- 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है इस बार का विषय ''वी कैन आई कैन है'' ।
Post a Comment
0 Comments