February current affairs in hindi PDF PART 1

राष्‍ट्रीय
  1. उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान में मोबाइल एप्लीकेशन M-STRiPES (Monitoring System For Tigers-Intensive Protection and Ecological Status)  लॉन्च किया गया , इस एप्लीकेशन से बाघ अभयारण्यों की निगरानी ज्यादा तेज आसान और पारदर्शी हो जाएगी।
  2. रिलायंस डिफेंस और रक्षा मंत्रालय के बीच 916 करोड रुपए का समझौता हुआ।
  3. आयकर विभाग ने स्वच्छ धन अभियान शुरु किया।
  4. भारत सरकार कच्चे तेल भंडारण के लिए चांदीखोल (ओडिशा) और बीकानेर (राजस्थान) में भूमिगत भंडारण गृह बनाएगी।
  5. मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के कैलारस और सबलगढ़ तहसील में 1500 करोड रुपए की राष्ट्रीय महत्व की इकाई स्थापित होंगी।
  6. 31वां अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड शिल्प मेला फरीदाबाद (हरियाणा) में शुरू। इस मेले का थीम राज्य झारखंड है।
  7. पैरा एथलीट के लिए भारत का पहला ट्रेनिंग सेंटर गांधीनगर (गुजरात) में खुला।
  8. भारत का पहला सामाजिक नवाचार केंद्र निजामाबाद (तेलंगाना) में शुरू।
  9. वर्ष 2016 तक भारत की सौर बिजली उत्पादन क्षमता 9012 मेगावाट थी, जिसमे तमिलनाडु (प्रथम), राजस्थान (दूसरा) और गुजरात 7तीसरा) है।
  10. असम में मुख्यमंत्री समग्र ग्राम्य उन्नयन योजना (CMSGUY)  शुरू की गई, यह 5 वर्षीय योजना है जिसका कुल खर्च लगभग 30 हजार करोड रुपए है ।
  11. 19वें भारत रंग महोत्सव की शुरुआत नई दिल्ली में हुई।
            नियुक्तियां
  1. दुष्यंत चौटाला -  भारतीय टेबल टेनिस महासंघ का अध्यक्ष
  2. अनुष्का शर्मा  - स्वच्छ भारत अभियान से जुड़कर लोगों को साफ सफाई के प्रति जागरुक करेंगी
  3. मुसा  फाकि महामत  -  अफ्रीकी संघ आयोग के अध्यक्ष
  4. संजीव सान्याल  -   प्रधान आर्थिक सलाहकार
  5. आनंद कुमार गुप्ता  -   NTPC के वाणिज्यक निदेशक
  6. विक्रम लिमए  -   नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की नए एमडी और सीईओ
  7. अरुण कुमार  -   अंतर्राष्ट्रीय लेखा कंपनी केपीएमजी इंडिया के अध्यक्ष व सीईओ
  8. एन चंद्रशेखरन  -   टाटा स्टील के निदेशक मंडल के चेयरमैन 
आप इसे PDF  में भी डाउनलोड कर सकते है , PDF डाउनलोड  करने के लिए DOWNLOAD पर CLICK करें
February current affairs hindi

निधन 
  1. आईयूएमएल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व विदेश राज्यमंत्री ई अहमद का निधन हो गया।
  2.  तमिलनाडु के क्रिकेटर आर राघवन का निधन
  3. पाकिस्तानी उर्दू उपन्यासकार एवम पटकथा लेखक बानो कुदसिया का निधन हुआ ।
  4. सीबीआई के पूर्व निदेशक जोगिंदर सिंह का निधन ।
 खेल 
  1.   वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल पर डोपिंग नियम का उल्लंघन करने के आरोप में 1 साल का बैन लगा दिया गया  ।
  2. 15 वर्षीय लक्ष्य सेन जूनियर बैडमिंटन कि पुरुष एकल वर्ग में दुनिया के नंबर शटलर बने।
  3. अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबॉल महासंघ के महिला एशिया कप बेंगलुरु में होगा और अंडर-16 महिला एशिया चैंपियनशिप हैदराबाद में होगी।
  4. वर्ष 2017 के विजडन पत्रिका के कवर पेज पर विराट कोहली की तस्वीर छपी।
विविध
  1. दक्षिण एशियाई एसोसिएशन क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) कार्यक्रम समिति की 53 वी बैठक काठमांडू (नेपाल) में हुई ।
  2. कुवैत में पांच मुस्लिम मुस्लिम देश पाकिस्तान, सीरिया, इराक, अफगानिस्तान और ईरान के वीजा पर रोक लगा दी  ।
  3. कतर एयरवेज ने दुनिया की सबसे लंबी कमर्शियल फ्लाइट दोहा से न्यूजीलैंड के ऑकलैंड शहर के लिए शुरू की है, यह फ्लाइट कुल 14535 किलोमीटर का सफर तय करेगी।
  4. सलमान रूस्दी की नई किताब गोल्डन हाउस सितंबर में लांच होगी ।
  5. 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है इस बार का विषय ''वी कैन आई कैन है'' ।
   आप इसे PDF  में भी डाउनलोड कर सकते है , PDF डाउनलोड  करने के लिए DOWNLOAD पर CLICK करें
February current affairs hindi pdf


...........

Post a Comment

0 Comments