feburay current affairs pdf in hindi part 4
- जम्मू कश्मीर वर्ष 2017 को ईयर ऑफ एपल के रूप में मनायेगा।
- 1 अप्रैल 2017 से 2लाख रूपये से अधिक की ज्वैलरी की खरीद पर 1 फीसदी टैक्स देना होगा।
- भारत के हर गॉंव में ब्राॅडबैंड पहुँचाने का लक्ष्य वर्ष 2018 घोषित किया।
- राष्ट्रीय जैव विविधता कांग्रेस तिरूवनंतपुरम् (केरल) में आयोजित हुई । थीम - सतत विकास के लिए मुख्य धारा में जैव विविधता ।
- जम्मू कश्मीर की सरकार ने सार्वजनिक समारोह में आने वाले मेहमान और खााद्य पदार्थों की संख्या को नियमित किया। यह आदेश 1 अप्रैल से लागू होगा।
- अंतर्राष्ट्रीय आयुर्वेदिक अनंसंधान संस्थान की स्थापना केरल के कन्नूर मे की जाएगी।
- भ्ाारत बाेध पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन नई दिल्ली में हुआ।
- भारत का दूसरा सबसे बड़ा कच्चा तेल उत्पादक राज्य राजस्थान बना। (पहला - बंबई हाई, महाराष्ट्र)
- आदियाोगी शिव की 112 फुट उंची प्रतिमा का अनावरण कोयम्बटूर (तमिलनाडू) हुआ।
- मुंबई भारत का सबसे अमीर शहर घोषित।
अंतर्राष्ट्रीय
- बेंजामिन नेतनयाहू ऑस्ट्रेलिया की यात्रा करने वाले पहले इजराइली प्रधानमंत्री बने।
- नेपाल के शंखुवासभा जिले में 5700 करोड़ रू. की 900 मेगावाट की जल विद्युत परियोजना को मंजूरी दी गई ।
- पाकिस्तान सेना ने आतंकियों व उनसे जुड़े संगठनों को खत्म करने के लिए 'रद्द उल फसाद' नामक सैन्य अभियान की शुस्आत की ।
- लीबिया व वेनेजुएला ने संयुक्त राष्ट्र ऋण का भुगतान न करने के कारण संयुक्त राष्ट् महासभा में मतदान करने का अधिकार खोया ।
अर्थशास्त्र
- भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडवी) और विजया बैंक के बीच सूक्ष्म और लघु उद्यमों को रियायती वित्त प्रदान करने के संबंध में समझौता हुआ।
- देना बैंक ने अपने ग्राहकों को बिना किसी देरी के शीघ्र और व्यक्तिगत सेवा प्रदान करने के लिए रेडियो फ्रीक्वेंशी आईडेंटिफिकेशन कार्ड की शुरूआत की ।
नियुक्तियॉं
- सुमन सक्सेना -- भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड (IBBI) की पूर्ण कालिक सदस्य नियुक्त।
- अभिजीत सरकार -- एशियाई हॉकी महासंघ के उपाध्यक्ष नियुक्त ।
- अभय मनोहर सप्रे -- कावेरी जल विवाद न्यायाधिकरण के अध्यक्ष बने ।
- मेहरिबान अलियेव -- अजरबैजान की पहली महिला उपराष्ट्रपति बनी ।
- हसन अली खेरे --सेमालियाे के प्रधानमंत्री बने।
- शिल्पा शेट्टी -- स्वच्छ भारत अभियान के ब्रांड एम्बेसडर बनी ।
- टी.अार. जेलियांग -- नागालैंड सरकार के वित्तीय सलाहकार बने।
- बिरेन्द्र सिंह यादव -- टोगो में भारत के राजदूत नियुक्त ।
पुरस्कार
- अहमदाबाद आधारित भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान को वर्ष 2016-17 के लिए अंतर्राष्ट्रीय मर्करी पुरस्कार प्राप्त हुआ है। यह अवार्ड संचार के क्षेत्र में मिलता है।
- जॉन-जॉन डोहमेन को अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ का प्लेयर ऑफ द ईयर 2016 (पुरूष) चुना गया ।
- नाओमी वैन एस को अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ का प्लेयर ऑफ द ईयर 2016 (महिला) चुना गया ।
- निशानेबाजी वर्ल्ड कप में भारत की पूजा घाटकर ने कांस्य पदक जीता ।
- 89वें ऑस्कर अवार्ड - सर्वश्रेष्ठ फिल्म - मूनलाइट
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री-एम्मा स्टोन ( ला ला लैंड)
सर्वश्रेष्ठ निर्देशक - डेमियन चेजेल ( ला ला लैंड)
निधन / त्यागपत्र
- गोविंद राजन ने डिजीटल भुगतान कंपनी फ्रीचार्ज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद से इस्तीफा दिया।
- अर्थशास्त्री केनेथ जे ऐरो का निधन ।
- अभिनेता बिल पैक्सटन का निधन ।
- पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी. शिवशंकर का निधन।
विविध
24 फरवरी को केन्द्रीय उत्पाद शुल्क दिवस मनाया जाता है।
हॉकी इंडिया लीग के 5वें संस्करण में कलिंगा लांसर्स ने दबंग मुंबई को हराकर फाइनल जीता।
इसे PDF में डाउनलोड करने के लिए CLICK करें--
Post a Comment
0 Comments