फरवरी 2018 करेंट अफेयर 3



फरवरी 2018 करेंट अफेयर 3                      








•    हाल ही में इस देश में हुए प्लेन क्रैश हादसे में सभी 71 लोग मारे गये –रूस

•    विश्व का सबसे ऊँचा होटल इस शहर में आरंभ हो रहा है – दुबई

•    भारतीय डाक द्वारा आरंभ किये गये बैंक का नाम है - इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक 

•    हाल ही में भारत और यूएई के मध्य किये गये समझौतों की संख्या – पांच

•    ओमान के सुल्तान जिनके साथ हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने आठ समझौतों पर हस्ताक्षर किये - सुल्तान कबूस बिन साद

•    इन्हें हाल ही में ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किये जाने की घोषणा की गयी – ज्ञानपीठ

•    वह मुस्लिम बहुत देश जहां प्रधानमंत्री मोदी ने हिन्दू मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लिया – यूएई

•    गृह मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार इस क्षेत्र की सेवाओं के लिए भारत आने हेतु सबसे अधिक वीज़ा जारी किये गये – मेडिकल

•    विश्व के सबसे अमीर शहरों की सूची में मुंबई का स्थान है – दसवां

•    वह मेसेंजर सर्विस प्रदाता जिसने हाल ही में पेमेंट सुविधा भी देना आरंभ किया – वाट्सएप्प

वह राज्य सरकार जिसने हाल ही में सरकारी स्कूलों में हैप्पीनेस पाठयक्रम आरंभ किये जाने की घोषणा की – दिल्ली सरकार

•  फोर्ब्स द्वारा जारी क्रिप्टोकरंसी रखने वाले अमीरों की सूची में इन्हें पहला स्थान मिला है  - क्रिस लार्सन

•  केंद्रीय मंत्रिमंडल ने युवा मामलों में सहयोग हेतु भारत और जिस देश के बीच हुए समझौता-ज्ञापन का संज्ञान लिया है-ट्यूनिशिया

•  केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कौशल विकास में सहयोग पर जिस देश तथा उत्‍तरी आयरलैंड के साथ समझौते ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर को मंजूरी दी- ब्रिटेन

•  केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सहयोग कार्यक्रम हेतु भारत और जिस देश के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) हस्‍ताक्षर को स्‍वीकृति दी है- ऑस्‍ट्रेलिया

•  केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कानून प्रवर्तन प्रशिक्षण हेतु भारत और जिस देश के बीच द्विपक्षीय सहयोग-ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने को मंजूरी दी है- अमेरिका

•  मिनामाता समझौता जिस धातु से संबधित है- पारा

•  भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने हाल ही में सर्च इंजन गूगल पर भारतीय बाजार में अनुचित व्यापार व्यवहार के लिए जितने करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है- 136 करोड़ रुपये

•  इन्होने हाल ही में नौसेना सहायक प्रमुख (विशेष पनडुब्बी परियोजना) का कार्यभार संभाल लिया - रियर एडमिरल एस.सी. वर्मा

•  वह मुस्लिम बहुल देश जहां प्रधानमंत्री मोदी मंदिर की नींव रखेंगे – यूएई

•  महापत्तन प्राधिकरण बोर्ड में स्वेतंत्र सदस्यों की संख्या न्यूनतम दो से बढ़ाकर की गई है – चार

•  सशस्त्र बलों के आधुनिकीकरण से जुड़ी परियोजनाओं में तेजी और निगरानी के लिए रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने इनकी अध्यक्षता में 13 सदस्यीय परामर्शी समिति गठित की –विनय शील ओबेरॉय

•    हाल ही में सरकार द्वारा कार्टून चैनलों पर इस प्रकार के विज्ञापन दिखाने पर प्रतिबंध लगाने को मंजूरी प्रदान की गई – जंक फ़ूड

•    उच्चतर शिक्षा के क्षेत्र में प्रस्तावित फेलोशिप योजना का नाम जिसके बारे में बजट 2018-19 में घोषणा की गयी थी – पीएमआरएफ

•    स्कूली छात्रों को साइबर क्राइम से दूर रखने के लिए एनसीईआरटी और गूगल ने हाल ही में यह कार्यक्रम आरंभ किया – डिजिटल सिटिज़नशिप और सुरक्षा

•    जिस मंत्रालय ने मुख्य मंत्री अनिला भाग्यक योजना को मंजूरी दे रखी है- केन्द्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय

•    वैज्ञानिकों ने जहरीली धातु को जिस धातु में बदलने वाले एक बैक्टीरिया की खोज की है- सोना

•    वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने जिस शहर में राज्यों और संघ शासित प्रदेशों को स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र पर रैंकिंग देने की प्रणाली या टूल पेश किया है- दिल्ली

•    जिस देश की कंपनी स्पेसएक्स ने दुनिया का सबसे शक्तिशाली रॉकेट लॉन्च किया है- अमेरिका

•    हाल ही में जिस मंत्रालय ने आयुष सेवाओं को बढ़ावा देने के लिये आयुष मंत्रालय के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये हैं- रेल मंत्रालय

•    जिसने 07 फरवरी 2018 को भारतीय खेल प्राधिकरण के महानिदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया है-नीलम कपूर

•    पारे के दुष्प्रभावों से बचाव के लिए इस स्थान पर किये गये समझौते को मंत्रिमंडल ने मंजूरी प्रदान की –मिनमाता

•    वह सरकारी दस्तावेज जिसके साथ आधार को जोड़े जाने की घोषणा की गई – ड्राइविंग लाइसेंस

•    अयोध्या मामले पर अगली सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा दी गई तारीख - 24 मार्च 2018

•    जिसने बाल फिल्म सोसाइटी के प्रमुख पद से इस्तीफा दिया है- मुकेश खन्ना

•    भारत ने हाल ही में संयुक्त राष्ट्र विकास साझेदारी निधि में जितने मिलियन डॉलर का योगदान दिया है- 1 मिलियन डॉलर

•    सुप्रीम कोर्ट ने जिस राज्य की सभी 88 लौह अयस्क खदानों के खनन लाइसेंस रद्द कर दिए हैं- गोवा

•    पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया है कि 30 जनवरी 2018 तक 1 करोड़ से अधिक एलपीजी उपभोक्ताओं ने जिस अभियान के तहत सब्सिडी छोड़ दी- 'गिव इट अप' अभियान

•    जिस देश ने मालदीव में राजनीतिक संकट के बीच 'सुरक्षा खतरे' का हवाला देते हुए अपने नागरिकों को मालदीव यात्रा टालने की सलाह दी है- चीन

•    कर्नाटक के श्रीहरि नटराज ने खेलो इंडिया स्कूल गेम्स में तैराकी स्पर्धाओं में 6 स्वर्ण सहित कुल जितने पदक जीते हैं- 7पदक

•    खादी व ग्रामोद्योग आयोग ने एथनिक-वियर ब्रैंड फैब इंडिया को नोटिस भेजकर जितने करोड़ रुपये का हर्जाना मांगा है- 525 करोड़ रुपये

•    एथलेटिक्स विश्व कप की मेजबानी वर्ष 2018 में जो शहर करेगा- लंदन

•    जिस प्रदेश सरकार ने किन्नरों के कल्याण हेतु एक विशेष बोर्ड का गठन करने जा रही है. इसके लिए 5 करोड़ रुपये के विशेष फंड दिया जाएगा- महाराष्ट्र

•    जिस शहर में स्थित नेकनामपुर झील पर भारत का सबसे बड़ा अस्थायी द्वीप बनाया गया है- हैदराबाद

•    वह राज्य जहां हाल ही में मुख्यमंत्री कलाकार सहायता योजना शुरू की गई है – ओड़िसा

•    हाल ही में केंद्र में कैबिनेट सचिवालय में उपसचिव के रूप में इन्हें नियुक्त किया गया है - टीना सोनी

•    केंद्र सरकार ने जिस राज्य के नवेलिन शहर में साल नदी के प्रदूषण को नियंत्रित करने हेतु नई परियोजना को मंजूरी दी- गोवा

•    हाल ही में आईसीसी की घोषित विश्व एकादश में भारत की अंडर 19 विश्व चैंपियन टीम के जितने खिलाड़ी शामिल हैं- 5

•    जिस देश के राष्ट्रपति निकोस एनास्टेसियड्स ने 04 फरवरी 2018 को दूसरे कार्यकाल के लिए फिर से चुनाव जीता है- साइप्रस

•    जिस देश ने दक्षिण सूडान को हथियार देने पर रोक लगाई है- अमेरिका

•    जिस देश की सीनेट ने राष्ट्रगान में लिंग समानता बिल पारित किया- कनाडा

•    हैदराबाद क्रिकेट टीम के कप्तान अंबाती रायडू को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आचार संहिता का उल्लंघन करने पर जितने मैचों के लिए निलंबित कर दिया है- दो

•    डीआरडीओ द्वारा हाल ही में प्रक्षेपित की गयी 700 किलोमीटर मारक क्षमता वाली स्वदेशी मिसाइल - अग्नि-I (ए)

•    वह देश जहां के राष्ट्रपति ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में जाकर देश में आपातकाल की घोषणा की – मालदीव

•    अमेरिकी एयरफ़ोर्स प्रमुख का नाम जिन्होंने हाल ही में जोधपुर में तेजस लड़ाकू विमान उड़ाया – डेविड एल गोल्डफिन

•    वह राज्य जहां हाल ही में “एक विशेष औधोगिकी विकास योजना” शुरू की गई है - जम्मू एवं कश्मीर

•    अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन की वर्ल्ड एम्प्लॉयमेंट एंड सोशल आउटलुक रिपोर्ट द्वारा भारत में 2018 में इतने लोगों के बेरोजगार होने की घोषणा की गयी है – 18.6 मिलियन

•    वह राज्य जिसने हाल ही में दहेज प्रथा को हतोत्साहित करने के लिए सामूहिक विवाह योजना आरम्भ की – उत्तर प्रदेश

•    जिस राज्य की विधानसभा ने वर्ष 2018-19 के लिए लगभग 95,666.97 करोड़ रुपये का बजट पास किया है- जम्मू -कश्मीर

•    हाल ही में केंद्र सरकार ने निर्यात को बढ़ावा देने हेतु जिस फसल का न्यूनतम निर्यात मूल्य को समाप्त कर दिया है- प्याज

•    अंडर 19 विश्व कप 2018 में भारत ने जिस देश को फाइनल में 8 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया- ऑस्ट्रेलिया

•    उपराष्ट्रपति ने जिस शहर में पहले अंतर्राष्ट्रीय कला मेले का उद्घाटन किया है- नई दिल्ली

•    जिस देश की अंतरिक्ष एजेंसी ने फरवरी 2018 के पहले सप्ताह सफलतापूर्वक पृथ्वी की कक्षा में माइक्रोसेटेलाइट स्थापित किया है- जापान

•    हाल ही में कोच्चि शिपयार्ड लिमिटेड ने जहाज विकास हेतु जिस देश की कंपनी के साथ सहमति ज्ञापन पर हस्ताोक्षर किया- रूस

•    बजट 2018-19 में घोषित वह योजना जिसके तहत देश के 3 करोड़ सिंचाई पंप सौर उर्जा से लैस किये जायेंगे – कुसुम योजना

•    वह देश जहां के राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन ने राजनितिक संकट के चलते समय पूर्व चुनाव कराने का संकेत दिया है – मालदीव

•    हाल ही में पीवी सिंधू को इस अमेरिकी खिलाड़ी ने हराकर इंडिया ओपन ख़िताब जीता - बेईवान झेंग

•    वह उद्योग क्षेत्र जिसके श्रमिकों के लिए हरियाणा सरकार ने संत गुरु रविदास सहायता योजना आरंभ की – हस्तशिल्प

 देश विदेश के प्रमुख घटनाक्रम -

1. रक्षा मंत्री ने विनय शील ओबेरॉय की अध्यक्षता में समिति गठित की
•    सशस्त्र बलों के आधुनिकीकरण से जुड़ी परियोजनाओं में तेजी और निगरानी के लिए रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में एक समिति के गठन को मंजूरी प्रदान की है.
•    रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस समिति पर स्वतंत्र रूप से समीक्षा करने की जिम्मेदारी है. 
•    यह 500 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली महत्वपूर्ण परियोजनाओं की स्थिति की जांच करेगी. 
•    समिति यह भी पता लगाएगी कि कहां बाधाएं आ रही हैं और देरी के लिए कौन से कारण जिम्मेदार हैं. 
•    समिति उन समस्याओं से निपटने के उपाय भी सुझाएगी जिनसे निपटने पर सेना को आधुनिकीकरण के लिए तैयार किया जा सकता है.

2. भारत ने पृथ्वी-2 मिसाइल का सफल प्रक्षेपण किया
•    इसका परीक्षण भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के स्ट्रेटजिक फोर्सेज कमांड (एसएफसी) ने किया, जो आईएएफ के नियमित प्रशिक्षण अभ्यास का हिस्सा है.
•    ये मिसाइल एलुमिनियम मिश्र धातु से बनी हुई है और इसके पंखों को मैग्नीशियम से बनाया गया है.
•    पृथ्वी-2 मिसाइल 500 से 1000 किलोग्राम तक आयुध ले जाने में सक्षम है और इसके दो इंजन तरल ईंधन से चलते हैं.
•    इस मिसाइल को अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा इंटीग्रेटेड मिसाइल डेवल्पमेंट प्रोग्राम के तहत विकसित किया गया था.
•    यह अपने लक्ष्य को सटीकता से निशाना बनाने के लिए अत्याधुनिक प्रणाली का इस्तेमाल करती है.

3. भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने गूगल पर 136 करोड़ का जुर्माना लगाया
•    भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने गूगल को यह रकम 60 दिन के भीतर जमा करने का आदेश दिया गया है.
•    यह फैसला 2012 में मैट्रीमनी.कॉम और कंज्यूमर यूनिटी एंड ट्रस्ट सोसायटी की शिकायत पर आया है.
•    सीसीआई आदेश के अनुसार कंपनी पर यह जुर्माना तीन वित्त वर्षों 2013, 2014 और 2015 में भारतीय परिचालन से आय के पांच प्रतिशत के बराबर है जो 135.86 करोड़ रुपये बैठता है.
•    भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग भारत की एक विनियामक संस्था है.
•    केन्द्र सरकार द्वारा 14 अक्टूबर 2003 को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) की स्थापना की गई.

4. नीलम कपूर ने भारतीय खेल प्राधिकरण के महानिदेशक का पदभार ग्रहण किया
•    कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने वरिष्ठ अधिकारी निलम कपूर को भारतीय खेल प्राधिकरण (एसएआई) के महानिदेशक (डीजी) के रूप में नियुक्त किया था.
•    वे 1982 बैच की भारतीय सूचना सेवा की अधिकारी हैं.
•    उन्होंने इससे पहले राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (एनएसीओ) में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है.
•    नीलम कपूर वर्ष 2010 में नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रमंडल खेलों के मीडिया ऑपरेशन की प्रमुख भी रही हैं.
•    भारतीय खेल प्राधिकरण भारत के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय का महत्वपूर्ण अंग है.

5. स्पेसएक्स ने दुनिया का सबसे ताकतवर रॉकेट लॉन्च किया
•    मंगल पर मानव बस्ती बसाने की मस्क की महत्वाकांक्षी योजना की दिशा में यह पहला महत्वपूर्ण कदम है. 
•    इस रॉकेट के साथ मस्क की कार को भी अंतरक्षि में भेजा गया है.
•    फॉल्कन हैवी पृथ्वी की ऑर्बिट से मंगल की ऑर्बिट तक चक्कर लगाता रहेगा. ऑर्बिट में पहुंचने के बाद इसकी रफ्तार 11 किलोमीटर/सेकंड की होगी.
•    इस रॉकेट का वजन 63.8 टन है और यह 230 फुट लंबा है.
•    यह जमीन से उठने पर 50 लाख पाउंड का थ्रस्ट पैदा करता है जो बोइंग 747 एयरक्राफ्ट के 18 प्लेन द्वारा मिलाकर पैदा करने वाले थ्रस्ट के बराबर है.

6. संकटग्रस्त देशों में सबसे अधिक निरक्षर युवा: यूनीसेफ
•    संयुक्त राष्ट्र की बच्चों के लिए काम करने वाली एजेंसी यूनीसेफ ने एक नए अध्ययन में कहा कि पांच करोड़ 90 लाख युवाओं में से लड़कियां शिक्षा से सबसे ज्यादा वंचित हैं.
•    यूनिसेफ के अनुमान के मुताबिक अगले चार वर्षों में वह शैक्षणिक कार्यक्रमों पर लगभग एक अरब डॉलर की राशि खर्च करेगा.
•    एक अशिक्षित बच्चा एक निरक्षर युवा के तौर पर बड़ा होता है और उसके संघर्ष से अलग रहने अथवा आपदाओं से प्रभावित नहीं होने का अवसर बहुत कम होता है.
•    युद्धग्रस्त और आपदाग्रस्त देशों में 15 वर्ष से 24 वर्ष की आयु के करीब 30 फीसदी युवा अनपढ़ हैं जो वैश्विक दर से तीन गुना अधिक है.
•    आर्थिक रूप से कंगाल चार अफ्रीकी देशों में उन युवाओं की संख्या सबसे ज्यादा है जो पढ़ या लिख नहीं सकते.

7. भारत में बेरोजगारों की संख्या बढ़ने का अनुमान: अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन रिपोर्ट
•    भारत में वर्ष 2017 में बेरोज़गारों की संख्या 17.8 मिलियन की अपेक्षा 18.3 मिलियन तक हो सकती है.
•    अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2018 में भारत में बेरोज़गारों की संख्या 18.6 मिलियन रहने का अनुमान है, जबकि पहले इसी रिपोर्ट में बेरोज़गारों की संख्या 18 मिलियन रहने का अनुमान लगाया गया था.
•    प्रतिशत के संदर्भ में ILO ने सभी तीन वर्षों 2017, 2018 और 2019 के लिये भारत में बेरोज़गारी दर 3.5% पर स्थिर रहने का अनुमान लगाया है.
•    चीन में भी वर्ष 2018 में बेरोज़गारों की संख्या 37.6 मिलियन तथा 2019 में 37.8 मिलियन तक बढ़ने की संभावना व्यक्त की गई है, जबकि 2017 में इसके 37.4 मिलियन रहने का अनुमान था.
•    इस रिपोर्ट के मुताबिक़ अनौपचारिकता की व्यापकता ने दक्षिण एशिया में कार्यशील गरीबी को कम करने की संभावनाओं को और कम करना जारी रखा है.

8. केंद्र सरकार ने गोवा के नवेलिन में साल नदी के प्रदूषण को नियंत्रित करने हेतु नई परियोजना को मंजूरी दी
•    इस परियोजना की लागत 61.74 करोड़ रुपये होगी. केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार दोनों 60:40 के अनुपात के आधार पर लागत साझा करेंगे.
•    इस परियोजना के तहत, लगभग 32 किमी लंबाई की सीवर डाली जाएगी एवं 3 मिलियन लीटर प्रति दिन (एमएलडी) का सीवेज उपचार संयंत्र का निर्माण किया जाएगा.
•    इस परियोजना को जनवरी 2021 तक पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है.
•    इस परियोजना से नदी में प्रदूषण के बोझ को कम करने एवं इसकी जल गुणवत्ता को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी.
•    राष्ट्रीय नदी संरक्षण योजना के तहत मंत्रालय ने 1031.18 करोड़ रूपये की लागत से 14 राज्यों् में 61 झीलों के संरक्षण परियोजनाओं को स्वीतकृति दी है.

9. सुदीप लखटकिया एनएसजी के महानिदेशक नियुक्त
•    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने 19 जनवरी 2018 को एनएसजी प्रमुख के रूप में उनकी नियुक्ति का आदेश जारी किया था. 
•    वे अगले साल जुलाई तक इस पद पर रहेंगे.
•    सुदीप लखटकिया 1984 बैच के तेलंगाना कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं.
•    वे इससे पहले केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में विशेष महानिदेशक (स्पेशल डीजी) के पद पर कार्यरत थे.
•    सुदीप लखटकिया बिजनेस प्रबंधन में पोस्ट ग्रेजुएट हैं.

10. भारत में पल्स पोलियो अभियान की आवश्यकता
•    भारत में 28 जनवरी 2018 और 11 मार्च 2018 तिथियों को पोलियो ड्रॉप्स पिलाए जाने के लिए निर्धारित किया गया है.
•    भारत को दक्षिण-पूर्व एशिया सहित वर्ष 2014 में पोलियो मुक्त घोषित किया गया था. इस क्षेत्र के पोलियो मुक्त होने का बावजूद यहां इसलिए अभियान चलाया जाना आवश्यक है क्योंकि शोधकर्ताओं का मानना है कि यहां पोलियो वापिस आ सकता है.
•    भारत में इसकी आवश्यकता इसलिये भी है क्योंकि पाकिस्तान और अफगानिस्तान में अभी भी पोलियो वायरस सक्रिय है. 
•    यह पोलियो वायरस इन देशों से आने वाले वयस्कों के माध्यम से आसानी से भारत में प्रवेश कर सकता है.
•    डब्ल्यूएचओ के अनुसार वर्ष 2016 में पाकिस्तान ने 20 वन्य पोलियो वायरस के मामले दर्ज किये जबकि अफगानिस्तान में 13 मामले सामने आए थे.



1.जनवरी 2018 करेंट अफेयर(january 2018 current affairs)-1

2.जनवरी(2018) करेंट अफेयर-2 

3.आम बजट 2018-19

4.February current affairs || फरवरी करेंट अफेयर्स।।

5.फरवरी 2018 करेंट अफेयर 2

6.फरवरी 2018 करेंट अफेयर 3

Post a Comment

0 Comments