पिछली प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्न भाग-2
2 एक व्यक्ति अपने धन के 1/3 भाग को 7% वार्षिक साधारण ब्याज की दर से एक बैंक में जमा करता है 3 वर्ष बाद उसे ब्याज सहित 968 रुपए वापस मिलते हैं तो उसका पूरा धन कितने रुपए था?
3 एक मशीन को 5060 रुपए में बेचने पर 10% का लाभ होता है यदि उसे 4370 रुपए में बेचा जाए तो कितने प्रतिशत का लाभ अथवा हानि होगी?
5 साधारण ब्याज की वार्षिक दर से किसी धन का 3 वर्ष का मिश्रधन ₹850 तथा 4 वर्ष का मिश्रधन ₹925 है तो वह धनराशि क्या है?
6 किसी गोलाकार लोहे की चादर से जिसकी त्रिज्या 4 सेंटीमीटर है, 3 सेंटीमीटर त्रिज्या की एक गोल चादर काट कर निकाल दी जाती है तो बची हुई चादर का क्षेत्रफल कितना होगा?
7 किसी वर्ग का परिमाप किसी व्रत की परिधि के बराबर है यदि वृत्त का क्षेत्रफल 616 वर्ग सेंटीमीटर हो तो वर्ग का क्षेत्रफल क्या होगा?
8 20 मीटर लंबे तथा 12 मीटर चौड़े एक कमरे के फर्श पर पूरी तरह बिछाने के लिए 75 सेंटी मीटर चौड़ी कितनी मीटर कालीन की जरूरत होगी?
9 किसी घन के संपूर्ण पृष्ठ का क्षेत्रफल 1734 वर्ग सेंटीमीटर है तो इसका आयतन क्या होगा?
10 एक गोलाकार कुए से जिसका व्यास 2 मीटर है 14 मीटर गहरी मिट्टी खोदी गई तो उस खुदी हुई मिट्टी का आयतन क्या होगा?
Post a Comment
3 Comments
👍👌😶
ReplyDelete👍👌😶
ReplyDeleteGud job...👍
ReplyDelete