बाल विकास (CHILD DEVELOPMENT)-2
प्रश्न 1- बुद्धि का त्रिक - बिन्दु सिन्द्धान्त किसने दिया ।
उत्तर - स्टर्न वर्ग ने ।
इन्होंने बुद्धि को तीन भागों में बांटा ।
1. विशलेषणात्मक बुद्धि
2. व्यवहारिक बुद्धि
3. सृजानात्मक बुद्धि
उत्तर - जीनपियाजे के अनुसार बुद्धि वातावरण के साथ अनुकूलन करने की प्रक्रिया है।
उत्तर - अल्फ्रेड बिने के अनुसार बुद्धि चार शब्दों से मिलकर बनी है।
1. ज्ञान
2. अविष्कार
3. निर्देश
4. आलोचना
उत्तर - टर्मन के अनुसार - बुद्धि अमूर्त विचारों के बारे में सोचने की योग्यता है।
उत्तर - स्टर्न के अनुसार - बुद्धि एक सामान्य योग्यता है। जिसके द्वरा व्यक्त्िा नई परिस्थितियों के साथ समायोजन करता है।
उत्तर - बकिन्घम के अनुसार सीखने की शक्ति ही बुद्धि है।
उत्तर - वैसलर के अनुसार बुद्धि किसी कार्य को करने की, तार्किक चिन्तन करने की, वातावरण के साथ समायोजन करने की सामूहिक योग्यता होती है।
उत्तर - सामान्यत: बुद्धि तीन प्रकार की होती है ।
1. अमूर्त बुद्धि
2. मूर्त बुद्धि (यांन्त्रिक बुद्धि)
3. सामाजिक बुद्धि
उत्तर - मूर्त बुद्धि को ।
उत्तर - स्पीयर मैन के अनुसार बुद्धि तार्किक चिन्तन करने की योग्यता है।
उत्तर - 1. आनुवांशिंकता
2. व्याक्तिगत आवश्यकताओ की पूर्ति न होना
3. शारीरिक दोष – ऐसे बालक हीन भावना से ग्रसित होने के कारण अपराधी बन जाते है।
4. घर का वातावरण अशान्त होना।
5. कुसंगती के कारण
6. दादा दादी का अधिक लाड प्यार
7. स्तर हीन मनोरंजन
8. माता पिता का गरीब होना
9. पक्षपात पूर्ण व्यवहार
10. माता पिता का तलाक
आदि
उत्तर - 1. मनोवैज्ञानिक विधि
2. समाजशास्त्रीय विधि
3. वैधानिक विधि
उत्तर - वे बालक जिनके व्यवहार में ऐसी कोई असामान्य बात होती हैा जिसके कारण वे समस्याग्रस्त बालक बन जाते है। जैसे –
1. कक्षा में देर से आना
2. स्कूाल से भाग जाना
3. कक्षा में अधिक बाते करना
4. अधिक क्रियाशीलता होना
5. ग्रहकार्य करके न लाना
6. कक्षा में पढाई में ध्याान न लगाना
उत्तर - 1. शिक्षक को चाहिए कि ऐसे बालकों को अलग-अलग बिठायें और सबसे आगे विठायें।
2. शिक्षक को स्वयं बालक की समस्या को कारणों का पता लगाना चाहिए और दूर करना चाहिए।
3. शिक्षकों को ऐसे बालकों के घर जाकर उनकी समस्या का पता लगाना चाहिए।
उत्तर - 1. लोचशीलता
2. मौलिकता
3. अपसारीशीलता
4. केन्द्रा विमुख
उत्तर - वैज्ञानिक गुड ने सृजनशीलता के पॉच तत्व दिये जो निम्न् है।
1. मौलिकता
2. अनुकूलता
3. विचारात्मलक
4. विचारों का सहचर्य
5. लोथ शील और विविध
उत्तर - 1. मौलिकता
2. नवीनता
3. लोचशीलता
4. विस्तातरण करेन की क्षमता
5. विभिन्नाता
उत्तर - 1. सृजनशील बालक जिज्ञासु प्रवर्ति के होते है।
2. सृजनशील बालकों में उच्य् महत्वकांक्षा वाले होते है।
3. सृजनशील बालकों के विचार व्यापक होते है।
4. सृजनशील बालकों मे संवेदन शीलता अधिक पाई जाती है।
5. सृजनशील बालकों मे एकाग्रता पाई जाती है।
उत्तर - अरस्तू ने !
उत्तर - पहली - घर एवं परिवार
दूसरी - खेल का मैदान
तीसरी - स्कूल
उत्तर - एक कारक सिद्धान्त को राजकीय सिद्धान्त के नाम से भी जाना जाता है।
उत्तर - बुद्धि का सबसे पुराना सिद्धान्त एक कारक सिद्धान्त है।
उत्तर - स्पीयर मैन ने दिया ।
उत्तर - स्पीयर मैन फ्रांस के निवासी थे ।
उत्तर - स्पीयर मैन पहले संख्यकी विषय के प्रोफेसर थे बाद में मनोविज्ञान के प्रोफेसर बने ।
उत्तर - स्पीयर मैन ने बुद्धि का सम्बन्ध चिन्तन से बताया है।
उत्तर - बालको के भाषायी विकास का क्रम -
1. रोना (रूदन , क्रदन)
2. बबलाना
3. हावभाव
उत्तर - 5 वर्ष की उम्र में ।
उत्तर - व्यंजन (वह सबसे पहले मॉ शब्द बोलता है।)
उत्तर - बालक सबसे पहले अपनी मॉ की आवाज (भाषा) को पहचानता है। (इसे ही मात्रभाषा कहते है।)
उत्तर - खेल के मैदान में।
जैसे – आपस मे सहयोग करना , अपने क्रोध पर सयंम करना , त्याग करना ।
उत्तर - किशोर अवस्था में !
उत्तर - कर्टलेविन ने ।
उत्तर - जर्मनी के ।
उत्तर - जर्मनी के विद्वानों का समूह जिसमे
1. कोहलर
2. कोफा
3. वर्दिमर
शामिल है
उत्तर - संज्ञानवादी ।
उत्तर - 1. संज्ञानात्मक क्षेत्र सिद्धान्त
2. स्थान मनोविज्ञान सिद्धान्ता
3. बाल दिशा मनोविज्ञान
उत्तर - जीवन के विभिन्न क्षेत्रों से है।
जैसे
1. शिक्षा का क्षेत्र
2. स्वाषथ्य का क्षेत्र
उत्तर - रार्बट गेने ने दिया ।
उत्तर - संज्ञानवादी ।
उत्तर - अपने परिवार से ।
उत्तर - 50 हजार शब्दों तक ।
उत्तर - 80 हजार शब्दों तक ।
उत्तर - लडकियों का शब्द भंण्डार अधिक होता है।
उत्तर - भाषा को सीखने के साधन निम्न है।
1. अनुकरण के द्वारा (दोहराकर)
2. खेल- खेल विधि द्वारा
3. कहानी सुनकर 4. वार्तालाप द्वारा 5. प्रश्नोत्तर विधि से
उत्तर - 6 वर्ष की उम्र तक ।
उत्तर - भाषा के विकास को प्रभावित करने वाले कारक निम्न है।
1. लिंग
2. बुद्धि
3. स्वास्थ्य
4. जनसंचार का माध्यम
5. सम समूह का प्रभाव
6. सामाजिक आर्थिक स्थिती
7. पारिवारिक सम्बन्ध
8. विद्यालय
9. आसपडोस के वातावरण का प्रभाव
उत्तर - बुद्धि का ।
उत्तर - बुद्धि को सबसे पहले परिभाषित यूनान के दार्शनिकों ने किया ।
उत्तर - अल्फ्रेड बिने ने 1904 में बताया ।
उत्तर - अमेरिका के !
उत्तर - 8 भागों में बांटा जिसका क्रमिक रूप
1. संकेत अधिगम
2. उद्वीपक अधिगम अभिक्रिया ( S.R अधिगम भी कहते है )
3. श्रंखला अधिगम
4. शाब्दिक अधिगम
5. बहुविवेदन अधिगम
6. प्रत्येय अधिगम
7. सिद्धान्त अधिगम
8. समस्यान समाधान अधिगम
उत्तर - संकेत अधिगम !
उत्तर - समस्या समाधान अधिगम !
उत्तर - 12 वर्ष के उपरान्त ( जब वह अपनी समस्या ओं का समाधान करने लगता है ) !
उत्तर - पैवलॉव ने !
उत्तर - व्यवहार वादी !
उत्तर - शास्त्रीय अनुबन्ध का सिद्धान्त !
उत्तर - शास्त्रीय अनुबन्ध का सिद्धान्त !
उत्तर - कोहलर ने ।
उत्तर - अल्फ्रेड बिने ने ।
इन्होने बताया कि बुद्धि दो प्रकार की होती है।
1. मानसिक आयु बुद्धि
2. वास्तविक आयु बुद्धि
उत्तर - फ्रांस के ।
उत्तर - मनोविज्ञान के ।
उत्तर - अल्फ्रेड बिने एवं उनके सहयोगीयो ने ।
1. स्टर्न
2. टरमन
3. साइमन
उत्तर - स्पीयर मैन ने ।
उत्तर - बुद्धि के दो कारक सिद्धान्त
1. G कारक सिद्धान्त
2. S कारक सिद्धान्त
उत्तर - थस्टर्न ने ।
इनके अनुसार बुद्धि के 7 कारक होते है।
उत्तर - थार्नडाइक ने ।
उत्तर - गार्डनर ने ।
उत्तर - R.B. कैटल ने ।
उत्तर - संज्ञानवादी !
उत्तर - स्किनर ने !
उत्तर - व्यवहार वादी !
उत्तर - अर्न्तद्रष्टि का सिद्धान्त !
उत्तर - कोहलर ने !
उत्तर - शास्त्रीय अनुबन्ध सिद्धान्त !
उत्तर - ब्रूनर ने !
उत्तर - संज्ञानवादी !
उत्तर - क्षेत्रीय सिद्धान्त ।
उत्तर - सम्पूर्ण या समग्र ।
उत्तर - थामसन ने ।
उत्तर - अल्फ्रेड बिने ने सन् 1905 में ।
उत्तर - किसी व्यक्ति द्वारा अपनी उम्र से ज्यादा कार्य करना या कम कार्य करना ही मानसिक आयु कहलाती है।
उत्तर - अल्फ्रेड बिने ने बुद्धि को तीन भागों में बांटा है ।
1. मन्द बुद्धि
2. कुशाग्र बुद्धि
3. औसत बुद्धि
उत्तर - स्टर्न ने 1912 में बुद्धि लब्धि को मापा और एक नया सूत्र खोजा -
बुद्धि लब्धि (IQ) = मानसिक आयु / वास्तविक आयु
उत्तर - बुद्धि को नापने से है।
उत्तर - बुद्धि को नापने से है।
उत्तर - टर्मन ने ।
उत्तर - जर्मनी में 1879 में बनाई गई ।
उत्तर - वैसलर महोदय ने सन् 1960 में ।
उत्तर - गुथरी ने !
उत्तर - कार्ल रोजर ने !
उत्तर - आब्राहिम मौसले ने !
उत्तर - सीखना ।
उत्तर - मानव व्यवहार में होने वाला स्थाई परिवर्तन अधिगम कहलाता है।
उत्तर - मानव व्यवहार में स्थई परिवर्तन हो जाये।
उत्तर - किसी ज्ञान को ग्रहण करना ही संज्ञान कहलाता है।
उत्तर - वाटसन ।
उत्तर - सिंगमड फ्रायड ।
उत्तर - सिंगमड फ्रायड ।
उत्तर - टर्मन ने ।
उत्तर - बाल केन्द्रित शिक्षा वह शिक्षा होती है। जिसमें शिक्षा का केन्द्र बिन्दु् बालक होता है। ऐसी शिक्षा बालकों की रूचि को ,क्षमताओं को , प्रवृत्तियों को ध्यान में रखकर प्रदान की जाती है। बाल केन्द्रित शिक्षा कहते है।
उत्तर - जॉन डेवी
उत्तर - किल पैट्रिक और जॉन डेवी ।
उत्तर - पोजेक्ट् विधि से पढाने पर अधिक बल देती है।
उत्तर - कोहल वर्ग
उत्तर - बालक मे नैतिक गुणों का विकास करना ही नैतिकता है। जैसे - झूठ न बोलो , बडो का आदर करना , दूसरों की आज्ञा का पालन करना , दूसरो की सहायता करना , मिलजुलकर रहना आदि
उत्तर - तीन चरणो मे बांटा –
1. पूर्व रूणीगत नैतिकता का स्तर ( 4 से 10 वर्ष )
2. रूणीगत नैतिकता का स्तर ( 10 से 13 वर्ष )
3. उत्तर रूणीगत नैतिकता का स्तर ( 13 से अधिक वर्ष )
उत्तर - बाइगोटस्की् ने
उत्तर - बाइगोटस्की् रूस के निवासी थे।
उत्तर - लुई ब्रेल !
उत्तर - फ्रोबेल !
उत्तर - मारिया मान्टेसरी !
उत्तर - थॉर्नडाइक ने !
उत्तर - पैवलॉव ने !
उत्तर - स्किनर ने !
उत्तर - संज्ञानात्मक !
उत्तर - स्विट्जरलैण्ड के !
उत्तर - जीनप्याजे ने अपने प्रयोग अपनी दो पुत्री व एक पुत्र पर किये ।
उत्तर - जीनप्याजे !
उत्तर - टर्मन ने ।
उत्तर - बाल केन्द्रित शिक्षा वह शिक्षा होती है। जिसमें शिक्षा का केन्द्र बिन्दु् बालक होता है। ऐसी शिक्षा बालकों
उत्तर - जॉन डेवी
उत्तर - किल पैट्रिक और जॉन डेवी ।
उत्तर - पोजेक्ट् विधि से पढाने पर अधिक बल देती है।
उत्तर - कोहल वर्ग
उत्तर - बालक मे नैतिक गुणों का विकास करना ही नैतिकता है। जैसे - झूठ न बोलो , बडो का आदर करना , दूसरों की आज्ञा का पालन करना , दूसरो की सहायता करना , मिलजुलकर रहना आदि
उत्तर - तीन चरणो मे बांटा –
1. पूर्व रूणीगत नैतिकता का स्तर ( 4 से 10 वर्ष )
2. रूणीगत नैतिकता का स्तर ( 10 से 13 वर्ष )
3. उत्तर रूणीगत नैतिकता का स्तर ( 13 से अधिक वर्ष )
उत्तर - बाइगोटस्की् ने
उत्तर - बाइगोटस्की् रूस के निवासी थे।
उत्तर - लुई ब्रेल !
उत्तर - फ्रोबेल !
उत्तर - मारिया मान्टेसरी !
उत्तर - थॉर्नडाइक ने !
उत्तर - पैवलॉव ने !
उत्तर - स्किनर ने !
उत्तर - संज्ञानात्मक !
उत्तर - स्विट्जरलैण्ड के !
उत्तर - जीनप्याजे ने अपने प्रयोग अपनी दो पुत्री व एक पुत्र पर किये ।
उत्तर - जीनप्याजे !
Post a Comment
0 Comments