1 1. दो नल किसी होज को क्रमशः 2 घंटे व् 3 घंटे में अलग अलग भर सकते हैं यदि दोनों नलों को एक साथ खोल दिया जाय तो होज कितने मिनट में भर जायगा
[RRB. 2007]
2. A तथा B मिल्कार एक कर्य को 6 दिनो मे पूरा करते हैं तथा A अकेला उस कार्य को 9 दिनो मे पूरा कर सकता है B अकेला उस कार्य को कितने दिनो मे पूरा कर सकता है ?
[LDC2006]
3.एक नल किसी टंकी को 60 मिनट मे भर सकता है, और दुसरा नल उस भरी टंकी को 50 मिनट मे खाली कर सकता है यदि टंकी भरी हो और दोनो नल खुले हो तो टंकी खाली होने के लिये कितने मिनट लगेंगे? [RRB 2006]
4
4
4. 40 किमी/ घंटा कि औसत चाल से चलकर एक ट्रैन अपने गंतब्य पर , समय पर पहुंच जाति है। यदि वह 35 किमी/घंटे कि औसत गति से चले तो वह 15 मिनट देरी से पहुंचती है, पूरी यात्रा की दूरी कितनी होगी ? [SSC(Graduate) 2012]
/
5
5 5. 200 किमी दूर दो स्टेशनों से दो रेलगाड़ियां एक ही समय पर छूटकर बिपरीत दिशाओं में जाती है और एक स्टेशन से 110 किमी की दूरी पर एक दूसरे को पार करती है। उन रेलगाड़ियों की गति का अनुपात क्या होगा? (SSC (Tier I)2012]
6
6.एक कार 6 किमी की चार क्रमिक दूरियां क्रमशः 25किमी/घण्टा , 50 किमी/घंटा तथा 75 किमी/घण्टा और 150किमी/घण्टा की चाल से तय करती है। इस दूरी पर उसकी औसत चाल क्या होगी? [SSC (Tier-I North Zone)2012]
7 7. A एक कार्य 24दिनों में पूरा कर सकता है, B उसे 9 दिनों में तथा C 12 दिनों में कर सकता है। B तथा C कार्य आरंभ करते हैं किंतु 3 दिन बाद हटा दिए जाते हैं ।तदनुसार A शेष कार्य को कितने दिनों में कर पाएगा ? [SSC (Tier-I North Zone)2012]
8. एक पुलिसकर्मी ने एक चोर को 200 मीटर की दूरी से देखा चोर ने भागना शुरु कर दिया और पुलिसकर्मी ने उसका पीछा किया उस चोर तथा पुलिसकर्मी की दौड़ने की गति क्रमशा 10 किलोमीटर तथा 11 किलोमीटर प्रति घंटा थी 6 मिनट बाद उन दोनों के बीच की दूरी कितनी रह जाएगी ? [SSC (Tier-I)2012]
9. ज्योति एक काम का 3/4 भाग 12 दिनों में कर सकती है। माला ज्योति से दुगनी कुशल है माला उस काम को कितने दिनों में समाप्त करेगी?
[CPO (Sub Inspector)2009]
1 10. A काम करने में B से दुगना कुशल है और B काम करने मे C से दुगना कुशल है यदि A और B मिलकर एक काम को 4 दिन में पूरा करते हैं तो C अकेला उसे पूरा कर सकता है ? [SSC, CPO 2009]
11. A किसी कार्य को 18दिन में B 20दिन में , C 30 दिन में पूरा कर सकता है । B तथा C मिलकर कार्य को आरम्भ करते हैं किंतु 2 दिन बाद बे मजबूरन कार्य छोड़ देते हैं। शेष कार्य को A अकेला कितने दिन में पूरा करेगा? [SSC, CPO 2009]
1 12. A किसी कार्य का 1/3 भाग 5 दिन में तथा B उसी कार्य का 2/5 भाग 10 दिन में पूरा करता है। दोनों मिलकर उस कार्य को कितने दिन में पूरा करेंगे?
[SSC (Graduate)
2010]
1 13. 7आदमी किसी कार्य को 12दिन में पूरा कर सकते हैं। उससे दुगने कार्य को 8 दिन में पूरा करने के लिए कितने अतिरिक्त आदमियों की आवश्यकता होगी? [SSC
(Graduate) 2010]
1 14. A ,B तथा C किसी कार्य को क्रमशः 10, 12, तथा 15 दिन में पूरा कर सकते हैं। उन्होंने एक साथ मिलकर कार्य करना आरंभ किया। किंतु कार्य समाप्ति के 5 दिन पूर्व A कार्य छोड़कर चला गया। A के छोड़ने के 2 दिन बाद B भी कार्य छोड़कर चला गया। कार्य कितने दिन में पूरा हुआ? [SSC(Graduate)2008]
1
1 15. यदि एक आदमी किसी काम को एक दिन में पूरा कर सकता हो, तो 5 आदमी मिलकर उससे 5गुने कार्य को कितने समय मे पूरा करेंगे? [SSC,
CPO (Sub Inspector) 2007]
1
16. यदि 28 आदमी किसी कार्य के 7/8 भाग को एक सप्ताह में पूरा करे, तो शेष कार्य को एक अन्य सप्ताह में पूरा कराने के लिए कितने आदमी कार्य पर लगाने होंगे?
[SSC, CPO (Sub
Inspector) 2007]
1 17. A तथा B किसी कार्य को अलग अलग क्रमशः 20दिन तथा 30दिन में पूरा कर सकते है, उन्होंने कुछ समय तक साथ कार्य किया, तत्पश्चात B कार्य छोड़कर चला गया । यदि शेष कार्य को A ने 10दिन में पूरा किया हो, तो B ने कितने दिन तक कार्य किया? [SSC(Graduate)2008]
1 18. A किसी काम को 4 दिनों में पूरा करता है। A की कार्य क्षमता B की अपेक्षा 50% अधिक है। तो अकेला वह काम कितने दिनों में पूरा करेगा? [SSC(Grauate)2008]
1
1 19. तीन पुरुष या आठ लड़के एक काम 17 दिन में कर सकते हैं। इसी काम को दो पुरुष और छः लड़के मिलकर कितने दिन में पूरा करेंगे? [LIC(Assistant Grade)2009]
2 20. A तथा B किसी कार्य को 16 दिनों में पूरा करते हैं। जबकि A अकेला उसी कार्य को 24दिनों में पूरा करता है। अकेला B उस कार्य को कितने दिनों में पूरा करेगा?
[Union
Bank Of India (Clerk)2010]
2 21. एक किले में 540 आदमियों के लिए 160 दिनों का राशन है। 10 दिनों के बाद उनमे 60 आदमी अतिरिक्त शामिल हो जाते हैं। समान दर पर राशन कितने दिनों तक चलेगा?
[RRB(T.A)2005]
2 22. A किसी कार्य को 20 दिनों में पूरा करता है तथा B उसी काम को 40 दिनों में पूरा करता है। A द्वारा आरम्भ करके बे बारी बारी से एक एक दिन कार्य करते हैं। किस दिन कार्य पूरा होगा? [RRB(T.A)2005]
2 23.यदि 16 पुरुष या 20 स्त्रियां एक काम को 25 दिन में कर सकती हैं तो 28 पुरुष और 15 स्त्रियां उसे कितने दिनों में कर पाएंगी?
[SSC(PT)2006]
2 24.एक नल किसी टंकी को पानी से 3घंटो में भर सकता है। टंकी में एक छेद के कारण इसको भरने में 7/2 घंटे लगते हैं। इस छेद के कारण पूर्ण भरी टंकी कितने समय मे खाली हो जायेगी?
[SSC(Graduate)2000]
2 25. यदि 72 व्यक्ति 280 मीटर लम्बी एक दीवार को 21 दिन में बना लेते हैं। इसी प्रकार की 100 मीटर लम्बी दीवार बनाने के लिए कितने व्यक्ति 18 लगाएंगे? [SSC(Graduate)2000]
2 26. 70 किमी/घंटा की औसत गति से चलकर एक रेलगाड़ी अपने गंतव्य पर, समय पर पहुंच जाती है, यदि वह 35किमी/घंटा की औसत गति से चले तो वह 15मिनट देरी से पहुंचती है। तदनुसार उस पूरी यात्रा की दूरी कितनी है? [SSC(Graduate)2003]
2 27. एक रेलगाड़ी 2 ऐसे व्यक्तियों को क्रमशः 9 तथा 10 सेकंड में पूरी तरह पार कर लेती है जो उसी रेलगाड़ी की दिशा में 2 किलोमीटर/घंटा तथा 4 किलोमीटर/घंटा की गति से चल रहे हैं ।उस रेलगाड़ी की लंबाई कितने मीटर है?
[SSC(Graduate)2012]
2 28. एक बस 48 किलोमीटर/ घंटा की तेजी से चल रही है इसकी गति मीटर प्रति सेकंड में बताइए?
[SSC(Graduate
Tier-1)2012]
2 29. आलोक का वेग प्रति सेकंड 3×1000000000 मीटर है। यदि सूर्य से पृथ्वी तक पहुंचने में 8 मिनट लगते हो तो पृथ्वी से सूर्य की दूरी मीटर में ज्ञात कीजिए?
[RRB (WB) 2002]
3 30. 235 मीटर तथा 190 मीटर लंबी रेलगाड़ियां विपरीत दिशा में क्रमानुसार 40 किलोमीटर/घंटा तथा 50 किलोमीटर/घंटा की चाल से जा रही हैं । मिलने के बाद उन्हें एक दूसरे को पार करने में कितना समय लगा?
[RRB (Bhopal) 2009]
3 31. 100 मीटर लंबी एक रेलगाड़ी 30 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से चल रही है रेल लाइन के समीप खड़े व्यक्ति को पार करने में कितना समय लगेगा?
[LIC
(lgk;d
xzsM) 2009]
32. 250 मीटर लंबे किसी पुल के दोनों ओर दो व्यक्ति खड़े हुए हैं यदि वे एक दूसरे की ओर क्रमशः 5 मीटर प्रति सेकंड और 10 मीटर प्रति सेकंड की चाल से चले तो वह कितने समय में एक साथ मिलेंगे?
[Bank
of Baroda 2008]
33. दो नगरों A तथा B के बीच की दूरी 330 किलोमीटर है। एक रेलगाड़ी Aसे B की ओर प्रातः 8:00 बजे से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की चाल से चलती है। और दूसरी रेलगाड़ी B से A की ओर प्रातः 9:00 बजे 75 किलोमीटर प्रति घंटा की चाल से चलती है। वे दोनों कितने बजे मिलेंगी ? [B.Ed 2007]
3 34. 4 किलोमीटर प्रति घंटा की चाल से चलने वाला एक व्यक्ति एक वर्गाकार खेत को विकर्ण के साथ साथ चल कर 3 मिनट में पार करता है खेत का क्षेत्रफल कितना होगा?
[SSC, (Section officer)
2001]
3 35. रेलवे प्लेटफार्म पर खड़े एक व्यक्ति ने देखा कि एक चलती रेलगाड़ी ने 84 मीटर लंबे प्लेटफार्म को पार करने में 21 सेकंड का समय लिया और उस व्यक्ति को पार करने में 9 सेकंड का समय लिया रेलगाड़ी की चाल क्या होगी?
[SSC, CPO (Sub
Inspector) 2004]
3 36. एक लड़का 2.5 घंटे में 20 किलोमीटर की दूरी तय करता है । उसको 32 किलोमीटर की दूरी पहले से दुगनी गति में तय करने में कितना समय लगेगा?
[SSC, CPO (Sub
Inspector) 2005]
3 37. एक कार एक यात्रा को 10 घंटे में पूरा करती है ।यदि वह यात्रा की आधी दूरी 40 किलोमीटर प्रति घंटा तथा बाकी दूरी 60 किलोमीटर प्रति घंटा की चाल से तय करें तो यात्रा की दूरी कितनी होगी? [SSC, CPO (Sub
Inspector) 2005]
3 38. एक प्लेटफार्म पर खड़े व्यक्ति को पता चलता है । कि एक रेलगाड़ी उसे 3 सेकंड में पार करती है । उतनी ही लंबाई की विपरीत दिशा में चलने वाली दूसरी रेलगाड़ी उसे 4 सेकंड में पार करती है यह दोनों रेलगाड़ियां एक दूसरे को कितने समय में पार करेंगी? [SSC, CPO (Sub
Inspector) 2006]
3 39. एक नाव धारा के विरुद्ध 7 किलोमीटर जाने में 42 मिनट का समय लेती है । यदि धारा का वेग 3 किलोमीटर प्रति घंटा हो तो शांत जल में नाव की चाल क्या होगी?& [Delhi Police 2007]
4 40. एक नाव अनुप्रवाह में 5 घंटे में 60 किलोमीटर की दूरी तय करती है । वापसी में उसे एक घंटा अधिक समय लगता है। धारा की चाल क्या होगी? [NDA 20009]
4 41. एक रेलगाड़ी का पहिया जिसका व्यास 40 सेंटीमीटर है । 352 मीटर की दूरी तय करने में कितना चक्कर लगाएगा? [RPF
(Sub Inspector) 2007]
4 42. मणि भूषण को एक निश्चित दूरी एक समय में तय करना था। यदि वह आधी दूरी दूने समय में तय करता है। तो नई गति तथा मूल गति में क्या अनुपात है? [SBI (Clerk Grade Exam)
2010]
43. एक वर्गाकार मैदान के चारों तरफ बाहर से एक रास्ता बना है । राम एक कोनेे A से यात्रा करना प्रारंभ करता है। तथा आधे घंटे बाद सामने के कोने C पर पहुंचता है । यदि उसकी गति 8 किलोमीटर प्रति घंटा हो तो मैदान का क्षेत्रफल क्या है?
[Union Bank Of
Indio(Clerk) 2010]
4 44. यदि किसी रेलगाड़ी की चाल 92.4 किलोमीटर प्रति घंटा है। तो 20 मिनट में उसके द्वारा तय दूरी क्या होगी? [LDC (Clerk) 2005]
Tags--
time speed and distance,
time speed and distance calculator,
time speed and distance formula,
time speed and distance problems,
time speed and distance concepts gre,
time speed and distance khan academy,
time speed and distance tricks,
time speed and distance pdf,
time speed and distance shortcuts,
time speed and distance for cat,
time speed and distance questions for cat,
time speed and distance tricks videos,
time speed and distance in hindi,
time speed and distance concepts,
time speed and distance formula pdf,
time speed and distance takshzila,
time speed and distance bankersadda,
time speed and distance ncert,
समय और दूरी सवाल
समय और दूरी pdf,
समय और दूरी के सूत्र,
चाल समय दूरी के सवाल,
गति दूरी और समय सवाल,
समय और दूरी के प्रश्न pdf,
औसत चाल,
गणित ट्रिक्स,
time and work problems tricks,
time and work problems formulas,
time and work concepts,
time and work youtube,
how to solve time and work problems in aptitude easily,
time and work problems shortcuts,
time and work basics,
time and work problems pdf,
speed distance,
time and distance tricks,
time and distance problems with solutions pdf,
time and distance concepts,
time and distance in hindi,
speed distance time worksheet,
time and distance problems rs agarwal,
problems on speed distance and time for class 7,
time speed and distance calculator,
Post a Comment
0 Comments