पीसा की झुकी मीनार के बारे में रोचक बातें - Interesting things about Pisa's leaning Tower

पीसा ( Pisa) की झुकी हुई मीनार इटली के पीसा शहर (Pisa city) में स्थित है यह मीनार अपने झुकाव के लिए दुनियॉभर में जानी जाती है प्रत्‍येेेक वर्ष हजारों लोग इस मीनार को देखने के लिए आते है तो आइये जानते हैं  पीसा की झुकी मीनार के बारे में रोचक बातें - Interesting things about Pisa's leaning Tower



    1.पीसा की इस मीनार का निर्माण कार्य 1174 ई० से 1350 ई० तक चला था
    2.युद्ध होने के कारण इस मीनार का निर्माण 199 वर्ष तक रोक दिया गया था
    3.इस मीनार को पूरा करने में लगभग 200 वर्ष का समय लगा था
    4.इस मीनार में आठ मंजिलें हैं
    5.इस मीनार में ऊपर जाने के लिए सिढियॉ बनी हुई हैं जिनकी संख्‍या 300 है
    6.इस मीनार की झुकाव की तरफ ऊॅचाई 55.86 मीटर यानि 183.27 फीट  है
    7.दूसरी तरफ इसकी ऊॅचाई 56.67 मीटर यानि 185.93 फीट है
    8.इस मीनार के बनने के 12 साल बाद ही पता चल गया था क‍ि मीनार झुक रही है
    9.लेकिन तब तक इस मीनार की तीन मंजिलें बन चुकीं थी
    10.इस मीनार को वास्तुशिल्पी यानी बनाने वाले गुग्लेल्लो और बोनानो पिस्नो थे
    11.इसके गिरने के खतरे को देखते हुऐ इस मीनार को 11 साल के लिए बन्‍द कर दिया गया था
         और इसे वर्ष 2001 में दोवारा से खोला गया था 
    12.इस मीनार का निर्माण गिरजाघर के घंटाघर के रूप में बनाया गया था
    13.जहॉ यह मीनार खडी है उस स्‍थान को कैथेड्रल स्क्वायर कहा जाता है
    14. कैथेड्रल स्क्वायर को 1987 में विश्व धरोहर स्थल घोषित किया गया था


Post a Comment

0 Comments