गणित के विभिन्‍न कोण और उनकी परिभाष्‍ाा - Different Angles and Their Definitions of Mathematics

 गणित के विभिन्‍न कोण और उनकी परिभाष्‍ाा - Different Angles and Their Definitions of Mathematics

   न्‍यूनकोण (Acute angle) - वह कोण जो 0 अंश और 90 अंश के बीच हो न्‍यनकोण कहलाता है
   
  अधिक कोण (Obtuse angle) - जिस कोण की माप 90 अंश से 180 अंश के बीच होती है 
 
  समकोण (Right angle) - वह कोण जिसकी माप 90 अंश हो समकोण कोण कहलाता है

   ऋजु कोण (Straight angle) - वह कोण जिसकी माप 180 अंश हो ऋजु कोण कहलाते है

   प्रतिवर्ती कोण (Reflix angle) - ऐसे कोण जिसकी माप 180 अंश से अधिक तथा 360 अंश से कम हो प्रतिवर्ती  कोण कहलाते हैं
 
   पूरक कोण (Complementary angle) - जब दो कोणों का योग 90 अंश होता है तो एक दूसरे के पूरक कोण कहलाते हैं जैसे 60 अंश तथा 30 अंश
   
  संपूरक कोण (Supplementary angle) - ऐसे कोण जिनका योग 180 अंश होता है एक दूसरे के संपूरक कोण कहलाते हैं
  
  शीर्षाभिमुख कोण (Vertically opposite angles) - जब दो रेखायें किसी विन्‍दु पर काटती हैं तो जो आमने सामने के कोणों को शीर्षाभिमुख कोण कहते हैं
  
  सम्‍पूूर्ण कोण (Complete angle) - ऐसे कोण जिसकी माप 360 अंश होती है संपूर्ण कोण कहलाते हैं 


Post a Comment

0 Comments