स्वर्ण मंदिर के बारे में रोचक जानकारी
स्वर्ण मंदिर के बारे में रोचक जानकारी -
स्वर्ण मंदिर की स्थापना सिख धर्म के पांचवे गुरु अर्जुन देव ने करायी थी
स्वर्ण मंदिर में हर धर्म और जाति के लोग आते हैं
इस मंदिर में लगने वाले लंगर में प्रतिदिन लगभग 35000 लोग खाना खाते हैं
स्वर्ण मंदिर की नींव सूफी संत मियां मीर जी द्वारा रखी गई है
इस मंदिर के आस पास एक सरोबर भी है जिसे अमृत सरोवर कहते हैं
सिख धर्म का सबसे पवित्र ग्रन्थ गुरु ग्रंथ साहिब सबसे पहले स्वर्ण मन्दिर में ही स्थापित किया गया था
इस मंदिर में प्रवेश करने के चार द्वार हैं
स्वर्ण मंदिर का असली नाम श्री हरिमन्दिर साहिब जिसे दरबार साहिब भी कहा जाता है
शुरुआत में इस मंदिर पर सोने की परत नहीं थी इस मंदिर पर सोने की परत महाराजा रणजीत सिंह ने चढवाई थी
Post a Comment
0 Comments