ग्वालियर संभाग
ग्वालियर संभाग में ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर और दतिया जिले आते हैं ।
ग्वालियर जिला - ग्वालियर पहले मध्य भारत प्रांत की एक राजधानी था।
➽➤ यहां पर 2008 में राजा मानसिंह तोमर संगीत विश्वविद्यालय की स्थापना की गई ।
➽➤ यहां पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का प्रशिक्षण केंद्र है ।
➽➤ ग्वालियर के घाटी गांव में सोन चिड़िया का संरक्षण किया जा रहा है ।
➽➤ ग्वालियर में एशिया का पहला शारीरिक प्रशिक्षण महाविद्यालय 1957 में लक्ष्मीबाई फिजिकल कॉलेज के नाम से बनाया गया ।
➽➤ मध्यप्रदेश के महालेखाकार का कार्यालय ग्वालियर में है ।
➽➤ राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर में है यह मप्र. का दूसरा कृषि विश्वविद्यालय है ।
➽➤ तानसेन और उनके गुरु मोहम्मद गौस का मकबरा ग्वालियर में है ।
➽➤ ग्वालियर किला को किलों का रत्न या जिब्राल्टर ऑफ इंडिया कहा जाता है ।
➽➤ यहां पर रानी लक्ष्मीबाई की समाधि ग्वालियर किले में स्थित तेली का मंदिर उत्तर भारत में एकमात्र द्रविड़ शैली का मंदिर है ।
➽➤ यहां पर कैप्टन रूप सिंह क्रिकेट स्टेडियम है ।
➽➤ मप्र. का सबसे पुराना मेडिकल कॉलेज गुजरी बाई मेडिकल कॉलेज के नाम से 1946 में ग्वालियर बना।
➽➤ यहां पर देश का पहला अधिवक्ता प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किया गया है।
शिवपुरी जिला - यह मप्र. का पहला पर्यटन नगर घोषित किया गया है ।
➽➤ यहां पर माधवराव नेशनल पार्क है जो राष्ट्रीय राजमार्ग 3 पर स्थित है इस पार्क में संख्या सागर झील और जॉर्ज केसल भवन है ।
➽➤ यहां पर पीर वुधान का मेला लगता है ।
➽➤ करेरा अभयारण्य में सोन चिड़िया का संरक्षण किया जा रहा है।
➽➤ यहां पर तात्या टोपे की समाधि है।
गुना जिला - गुना को मालवा व चंबल का प्रवेश द्वार कहा जाता है ।
➽➤ गुना के विजयपुर में नेशनल फ़र्टिलाइज़र लिमिटेड और गेल है ।
➽➤ यहां पर तेजाजी का मेला लगता है।
अशोकनगर जिला - अशोकनगर को 2003 में गुना से अलग करके बनाया गया ।
➽➤ चंदेरी के किले का निर्माण 11 वीं शताब्दी में प्रतिहार राजा कीर्ति पाल ने कराया था जिसमें खूनी दरवाजा, जौहर कुंड, बैजू बावरा की समाधि आदि है।
➽➤ चंदेरी कलात्मक साड़ियों के लिए प्रसिद्ध है ।
➽➤ मुंगावली में मध्य प्रदेश की पहली खुली जेल स्थापित की गई है।
दतिया जिला - दतिया में पीतांबरा पीठ मध्य प्रदेश में एकमात्र शक्ति पीठ है।
➽➤ यह है प्रदेश का सर्वाधिक सिंचित जिला है।
➽➤ यहां पर जैनों का प्रसिद्ध तीर्थ सोनागिरी है।
➽➤ दतिया को लघु वृंदावन कहा जाता है।
➽➤ यहां पर उन्नाव बालाजी सूर्य मंदिर है।
➽➤ यहां से अशोक का गुर्जर अभिलेख प्राप्त होता है जिसमें अशोक का नाम मिलता है ।
➽➤ दतिया के किले में लिखा है की न्याय मुकुट का हीरा है।
Post a Comment
0 Comments