MPPSC Previous exam paper 31 may 2016 part-2

51 उदयगिरि की गुफाएं मध्य प्रदेश के कौन से जिले में है  -- विदिशा
52 कौन सा पर्यटन स्थल मूर्तिकला का तीर्थ कहा जाता है -- खजुराहो
53 कौन सी जनजाति लोहासुर को अपना देवता मानती है -- अगरि‍या
54 भारत भवन कहां है -- भोपाल
55 प्रतिशत की दृष्टि से मप्र में सर्वाधिक अनुसूची जनजाति वाला जिला कौन सा है -- झाबुआ
56 कौन सा एक शेयर बाजार के संदर्भ में अप्रासंगिक है -- सेप्स
 57 भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक बैंक है -- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 
58 शेरशाह का मकबरा कहां है -- सासाराम 
59 शिवाजी के गुरु का नाम क्या था -- रामदास
60 हम भारत के लोग शब्दों का प्रयोग संविधान में कहां किया गया है -- संविधान की प्रस्तावना 
61 भारतीय संविधान का संरक्षक किसे कहा गया है -- सर्वोच्च न्यायालय  
62 बलवंत राय मेहता समिति ने किस प्रकार की पंचायती राज व्यवस्था की अनुशंसा की थी -- त्रिस्तरीय 
63 वैज्ञानिक समाजवाद का श्रेय जाता है -- कार्ल मार्क्स को 
64 भाषाई आधार पर सर्वप्रथम किस राज्य का गठन हुआ है -- आंध्र प्रदेश 
65 निकोलो कोंटी कौन था -- इटली का एक यात्री 
66 क्रिकेट का मक्का किस मैदान को कहा जाता है -- लॉडर्स
67 फुटबॉल को ओलंपिक खेलों में कब शामिल किया गया -- 1908 लंदन 
68 चटगांव आर्मरी रेड से कौन संबंधित था -- सूर्य सेन 
69 वेवेल योजना किस वर्ष प्रस्तुत की गई थी -- 1945 
70 भूमि अधिग्रहण अधिनियम 1894 के संदर्भ में कौन सा कथन सत्य नहीं है -- इसका उद्देश्य भारत में भूमि सुधार प्रक्रिया को बढ़ावा देना था 
71 इनमें से कौन नीति आयोग से संबंधित है  -- नरेंद्र मोदी 
72 मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम 1993 की किस धारा में लोक सेवक की परिभाषा दी गई है  -- धारा 2(M)
73 किस देश की भारत के साथ सबसे लंबी स्थलीय सीमा है -- बांग्लादेश 
74 दक्षिण भारत की सबसे ऊंची चोटी कौन सी है -- अनाईमुडी 
75 किन दो पर्वत श्रेणियों के बीच कश्मीर घाटी स्थित है -- वृहत हिमालय और पीर पंजाल
76 भौगोलिक क्षेत्र की एक आधार पर घटते क्रम में राज्यों के नाम -- राजस्थान महाराष्ट्र कर्नाटक तमिलनाडु 
77 भारत के  किस से द्वीप का उद्गम ज्वालामुखी है -- बैरन द्वीप 
78 नीली क्रांति संबंधित है -- मत्स्य पालन 
79 भारत तथा पाकिस्तान के मध्य सीमा रेखा एक उदाहरण है -- परवर्ती सीमा का 
80  हुदहुद चक्रवात से भारत में कौन सा तटीय क्षेत्र प्रभावित हुआ था -- आंध्र प्रदेश से 
81 निम्‍न में कौन सा जलाशय चंबल नदी पर बना है -- राणा प्रताप सागर 
82 भारत में निम्न में से कहां सबसे बड़ा पोत प्रांगण है -- कोच्चि 
83 भूतापीय ऊर्जा पर आधारित मणिकरण विद्युत संयंत्र किस राज्य में है --  हिमाचल प्रदेश 
84 मध्य प्रदेश की उत्खात भूमि परिणाम है -- अवनालिका अपरदन का 
85 भारत में केंद्रीय गंगा प्राधिकरण की स्थापना कब की गई -- 1985 
86 साइलेंट वेली परियोजना किस राज्य संबंधित है -- केरल 
87 भारत की स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना जोड़ती है -- दिल्ली मुंबई चेन्नई कोलकाता को 
88 आलू है एक -- कंद 
89 कौन सी गैस नोबल गैस कहलाती है  --ही‍लियम
90 मानव शरीर में सबसे बड़ी ग्रंथि है -- यक्रत 
91 स्तनधारियों में स्वसन होता है -- फेफड़ा द्वारा 
92 सिरका का रासायनिक नाम है -- एसिटिक अम्ल 
93 मायोपिया किस अंग का दोष है -- नेत्र 
94 कौन सी एक ऊष्मा की इकाई नहीं है -- वाट 
95 साधारण बैरोमीटर में कौन सा द्रव प्रयोग होता है -- पारा 
96 निम्न में से कौन सा एक जीवा सुविधा नहीं है -- यूरेनियम 
97 कौन सा एक ऊर्जा का नवीकरणीय स्रोत है -- सौर ऊर्जा 
98 मध्य प्रदेश में पंचवर्षीय योजना का विधिवत एवं वास्तविक शुभारंभ माना जाता है -- 11 नवंबर 1956 से 
99 स्टार्च है एक -- पाॅली सैकेराइड  
100 प्रथम पोषक स्तर के अंतर्गत आते हैं -- हरित पादप


Post a Comment

0 Comments