- पाश्चुरीकरण संबंधित है -- दूध के निर्जर्मीकरण से
- ओजोन छिद्र का कारण है -- क्लोरोफ्लोरोकार्बन
- किस पर्यावरणविद को जल पुरुष के नाम से जाना जाता है -- राजेंद्र सिंह
- चिपको आंदोलन के प्रणेता कौन है -- चंडी प्रसाद भट्ट
- निम्न में से कौन सी संस्था पर्यावरण से संबंधित नहीं है -- भारतीय सर्वेक्षण विभाग
- भारत में वन्य जीवन संरक्षण अधिनियम कब लागू किया गया -- 1972
- किस राज्य में 2011 की जनगणना में सबसे कम जनसंख्या घनत्व दर्ज किया गया -- अरुणाचल प्रदेश
- अक्टूबर 2015 में ई - सहयोग योजना किस विभाग द्वारा प्रारंभ की गई -- आयकर विभाग
- अपनी भारत यात्रा के दौरान फेसबुक के संस्थापक मार्क ज़ुकेरबर्ग क्या देखने गए थे -- ताजमहल
- नवंबर 2015 में जी 20 शिखर सम्मेलन कहां हुआ था -- अंटालिया (तुर्की)
- निम्न में से कौन सा एक G8 सदस्य नहीं है -- स्पेन
- द किलर इंस्टिंक्ट किताब के लेखक हैं -- ओ पी सभरवाल
- निम्न में से कौन सी एक भारतीय नौसेना की पनडुब्बी है -- आईएनएस सिंधुरक्षक
- निम्न में से कौन सा ब्रिक्स देशों में से नहीं है -- कनाडा
- नवंबर 2015 में किन्हें अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष में कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया -- सुबीर गोकर्ण
- 2017 का शूटिंग विश्व कप कहां होगा -- भारत में
- किस राष्ट्रीय नेता की स्मृति में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है -- सरदार बल्लभ भाई पटेल
- किस संस्था को पिंजरे में बंद तोता कहा गया है -- केंद्रीय जांच आयोग (सीबीआई)
- मध्य प्रदेश लघु उद्योग निगम की स्थापना कब हुई थी -- 1961
- महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम कब पारित हुआ था -- 2005
- गोल्ड एक्सपोर्ट प्रमोशन पार्क कहां है -- इंदौर
- 2011 की जनगणना के अनुसार मध्यप्रदेश की जनसंख्या है -- 7.2 करोड़
- 2011 की जनगणना के अनुसार मध्य प्रदेश में सर्वाधिक जनसंख्या वाला जिला है -- इंदौर
- मध्य प्रदेश की अर्थव्यवस्था है -- कृषि प्रधान
- MP में खनिज नीति किस वर्ष घोषित की गई -- 1995
- प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के उद्देश्य हैं -- गांव के मुख्य सड़क से जोड़ना और पक्की सड़क बनाना
- मध्य प्रदेश में औद्योगिक पिछड़ेपन के कारण है -- वित्त का अभाव , ऊर्जा का अभाव , कच्चे माल का अभाव
- 1024 किलोबाइट बराबर होता है -- एक मेगाबाइट
- एक्सेल स्प्रेडशीट की मूल इकाई जहां पर डाटा एंट्री की जाती है -- सेल
- गूगल ने किस वेब ब्राउजर को विकसित किया था -- क्रोम
- विप्रो कंपनी के प्रमुख कौन है -- अजीम प्रेमजी
- कंप्यूटर वायरस है -- कंप्यूटर प्रोग्राम
- स्पैम किस विषय से संबंधित शब्द है -- कंप्यूटर
- निम्नलिखित में कौन सा एक सर्च इंजन है -- बाइडू
- वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हेतु निम्न में से कौन सी डिवाइस अनिवार्य है -- वेबकैम
- एचटीटीपी का पूरा नाम क्या है -- हाईपर टेस्ट ट्रांसफर प्रोटोकॉल
- अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति नियम 1995 की निंलिखित में से किस धारा के अंतर्गत जिला स्तरीय सतर्कता और मॉनिटरी समिति के गठन का प्रबंध किया गया है -- धारा 17
- अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अधिनियम 1989 की किस धारा में भारतीय दंड संहिता के कतिपय उपबंधों का लागू होना उपबंधित है -- धारा 6
- अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अधिनियम 1989 के उद्देश्यों को क्रियांवित करने के लिए नियम बनाने की शक्तियां किन्हें प्राप्त हैं -- केंद्र सरकार
- अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अधिनियम 1989 की निम्नलिखित में से किस धारा में अग्रिम जमानत प्रतिबंधित है -- धारा 18
- मध्यप्रदेश की सबसे ऊंची चोटी धूपगढ़ स्थित है -- महादेव पहाड़ियों में
- कौन सी श्रेणी यमुना और सोन के मध्य जल विभाजक का कार्य करती है -- कैमूर
- मध्य प्रदेश का एकमात्र स्टेशन पचमढ़ी कहां स्थित है -- महादेव पहाड़ियां
- तवा किस नदी की सहायक नदी है -- नर्मदा
- भ्ाेड़ाघाट में कौन सा जलप्रपात स्थित है -- धुआंधार
- चंबल घाटी मध्य प्रदेश के किस बहुत विभाग में स्थित है -- मध्य भारत पठार
- मध्यप्रदेश की जलवायु किस प्रकार की है -- मानसूनी प्रकार की
- सुचित्रा सेन थी -- अभिनेत्री
- भारत के 29 वे राज्य की राजधानी है -- हैदराबाद
- MP में कान्हा बाबा का मेला कहां लगता है -- सोडलपुर
यह 50प्रश्न आपको MPPSC के पैटर्न को समझने में मदद करेगें।
Post a Comment
0 Comments