मार्गदर्शी अकादमी अशोकनगर
1 शहीद अमृता देवी विश्नोई पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है वन व़ वन्य प्राणियों की रक्षा के लिए
शुरूआत - 2001 में
2 मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना की शुरुआत कब की गई - 2014 में
3 मध्य प्रदेश में नई सौर ऊर्जा नीति कब बनाई - 2011
4 MP में उजाला योजना की शुरुआत कब हुई - 30 अप्रैल 2016
5 भारत का पहला और विश्व का चौथा डाटा सेंटर कहां बनाया गया है - इंदौर
6 भारत का दूसरा महिला पार्क पार्क कहां स्थापित किया गया - इंदौर
7 MP में प्लास्टिक पार्क कहॉ है - तामोट (रायसेन) में
8 MP का पहला डिजिटल ग्राम कौन सा है - बड़झरी (भोपाल)
9 विश्व की पहली व्हाइट टाइगर सफारी कहॉ है - मुकुंदपुर (सतना)
10 ग्राम उदय से भारत उदय अभियान की शुरुआत कब हुई - भीमराव अंबेडकर के जन्मदिन पर 14 अप्रैल 2016 को
मार्गदर्शी अकादमी अशोकनगर
11 दसवां विश्व हिंदी सम्मेलन 2015 में कहॉ आयोजित किया गया - भोपाल में
12 भारत का पहला शौर्य स्मारक भोपाल में स्थापित किया गया ( 14 अप्रैल 2016 को)
13 MP का पहला तितली घर कहां बनाया जा रहा है - रायसेन के
गोपालपुर में
14 MP में पहला ITBP आधुनिक हथियार ट्रेनिंग सेंटर कहां स्थापित
किया जा रहा है - बेतिया गढ़ (दमोह)
15 MP का पहला बांस बगीचा कहां स्थापित
किया जा रहा है - लहारपुर (भोपाल)
16 MP में डिफेंस पार्क कहां
बनाया जाएगा - पीथमपुर (धार)
17 MP शक्ति अभियान का संबंध किस क्षेत्र से है- महिलाओं पर
बालिकाओं को इंटरनेट का ज्ञान देने से
18 MP में जल एवं भूमि प्रबंधन संस्थान कहाॅ है - भोपाल
19 MP में जल महोत्सव कहॉ मनाया गया - हनुमंतिया में
20 भारत का पहला कंगारू मदर केयर सेंटर कहॉ स्थापित किया जा रहा है - रायसेन
Post a Comment
5 Comments
Nice....
ReplyDeleteNice....
ReplyDeleteNice..👍
ReplyDeleteNice one.......
ReplyDeleteReally a good update...
ReplyDelete